मुख्यमंत्री नायब सिंह का पंचायत सम्मेलन में सम्बोधन गाँवों और शहरों के विकास के लिए खर्च होंगे 900-900 करोड़ रूपए खर्च
मुख्यमंत्री नायब सिंह का पंचायत सम्मेलन में सम्बोधन
दस दिन में दूसरी बार सरपंचों से मिलने का मौका मिला - मुख्यमंत्री
गावों के विकास की गति तेज हो ऐसा हमारी सरकार का लक्ष्य
2014 में पंचायतों का बजट 600 करोड़ था जिसको 2024 में बढ़ाकर 7500 करोड़ रूपए किया गया
हमारी सरकार की सोच हर गाँव में बने कम्युनिटी सेंटर
पंचायतों को हाई टेक बनाने के लिए कंप्यूटर ऑपरेटरों की नियुक्ति की जाएगी
हमारी सरकार द्वारा अंतर जिला परिषदों का भी गठन किया गया
हरियाणा प्रदेश के विकास के लिए आज 2400 करोड़ रूपए जारी किये
गाँवों और शहरों के विकास के लिए खर्च होंगे 900-900 करोड़ रूपए खर्च
राज्य वित्त आयोग के माध्यम से भी 492 करोड़ रूपए किये जारी
भूतपूर्व पंचायती राज के प्रतिनिधियों की पेंशन में डेढ़ गुना बढ़ौतरी की भी की घोषणा
जिला परिषदों के अध्यक्ष की पेंशन को 2000 रूपए से बढाकर किया 3000 रूपए
जिला परिषदों के उपाध्यक्षों की पेंशन को भी 1000 रूपए से बढाकर 1500 रूपए करने की घोषणा की
पंचायत समिति के अध्यक्षों का मानदेय 1500 रूपए से बढाकर 2250 रूपए और उपाध्यक्षों का ममांडेय 750 से बढाकर 1125 रुपए किया गया
पूर्व सरपंचों की पेंशन 1000 रूपए से बढाकर 1500 रूपए की गई
सरपंचों की पेंशन भी 2000 रुपए से बढ़ाकर 5000 किया गया
पंचों का भी मानदेय 600 रुपए से बढ़ाकर 1600 रुपए करने की भी की घोषणा