बच्चों ने किया पैनोरमा एवं विज्ञान भवन का भ्रमण
Children visited Panorama and Vigyan Bhavan
Feb 9, 2024, 17:07 IST
सिरसा। पी एम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय माधोसिंघाना की कक्षा दसवीं एवं 12वीं के छात्र-छात्राओं को कुरुक्षेत्र भ्रमण के लिए ले जाया गया। इस भ्रमण में सभी छात्र-छात्राओं को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की धरोहर म्यूजियम, 1857 की क्रांति म्यूजियम, श्री ब्रह्मसरोवर, पैनोरमा एवं विज्ञान भवन के अंदर श्री कृष्ण संग्रहालय एवं ज्योतिसर आदि ऐतिहासिक स्थानों का भ्रमण करवाया गया। विद्यालय के प्राचार्य प्रहलाद सिंह बैनीवाल ने बताया कि विद्यार्थियों की सुविधा के लिए दो बसों का प्रबंध किया गया एवं उनके लिए स्वादिष्ट खाने-पीने की सुनियोजित व्यवस्था की गई। इस भ्रमण में विद्यालय की तरफ से कुमारी गुरवीन कौर, कंचन, कुमारी मोनिका, विनोद कुमार, विकास कुमार, विजेंद्र कुमार, हनी मेहता, गौरीशंकर एवं सुमित कुमार एस एम सी सदस्य बच्चों के साथ गए। सभी छात्र-छात्राओं को वापसी में देरी होने के उपरांत भी सभी स्टाफ सदस्यों एवं एसएमसी सदस्यों सहित सभी बच्चों को उनके घर तक पहुंचा कर अपने कर्तव्य का पूर्ण निर्वाह किया गया।
WhatsApp
Group
Join Now
Telegram
Group
Join Now