logo

चौकी गोरीवाला पुलिस ने 36 पव्वे व 7 बोतल देशी शराब व चौकी चौटाला पुलिस ने 17 बौतल देशी शराब मार्का माल्टा मस्ती के साथ एक-एक व्यक्ति को काबू किया

CS

चौकी गोरीवाला पुलिस ने 36 पव्वे व 7 बोतल देशी शराब व चौकी चौटाला पुलिस ने 17 बौतल देशी शराब  मार्का माल्टा मस्ती के साथ  एक-एक व्यक्ति को काबू किया

         

 डबवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र में अवैध शराब तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए चौकी गोरीवाला पुलिस द्वारा दौराने गस्त पड़ताल अपराध गाँव रामगढ से  एक व्यक्ति को  36 पव्वे व 7 बोतल देशी शराब मार्का माल्टा मस्ती सहित व चौकी चौटाला पुलिस द्वारा गस्त पड़ताल अपराध  गाँव आशाखेड़ा से एक व्यकित को 17 बोतल शराब देशी मार्का माल्टा मस्ती सहित एक व्यकित को काबु करने में सफलता हासील की है  ।

                  इस बारे में प्रभारी गोरीवाला सहायक सब इंन्स्पैक्टर विजय कुमार ने बताया कि पकड़े गये आरोपी की पहचान पृथ्वी पुत्र मिटरु राम वासी रामगढ के रुप में हुई है । उन्होने बताया कि मुख्य सिपाही गुरतेज सिंह अपनी पुलिस पार्टी के साथ गस्त पड़ताल अपराध रामगढ मौजुद था कि सुचना के आधार पर अपनी पार्टी को अवगत करवाकर बताये गये स्थान पर आरोपी पृथ्वी से नाजायज शराब मिलने पर थाना सदर डबवाली में अभियोग दर्ज कर कार्यवाही की गई है ।

                    इसी तरह प्रभारी चौटाला सहायक सब इंन्स्पैक्टर जयबीर ने बताया कि पकड़े गये आरोपी की पहचान बन्शीलाल पुत्र केसरा राम वासी चौटाला के रुप में हुई है । उन्होने बताया कि उप नि.मदनलाल अपनी पुलिस पार्टी के साथ गस्त पड़ताल अपराध आशाखेड़ा मौजुद था कि सुचना के आधार पर अपनी पार्टी को अवगत करवाकर बताये गये स्थान पर आरोपी बन्शीलाल से नाजायज शराब मिलने पर थाना सदर डबवाली में अभियोग दर्ज कर कार्यवाही की गई है ।

 
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now