सीआईए डबवाली ने मोबाइल स्नैचिंग के मामले में दो आरोपियों को किया काबू , लूटी गई राशि और मोबाइल बरामद

डबवाली, 14 अक्टूबर: पुलिस अधीक्षक डबवाली, दीप्ति गर्ग के निर्देश और उप-पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल के कुशल नेतृत्व में अपराधों की रोकथाम और आपराधिक मामलों में वांछित आरोपियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सीआईए डबवाली स्टाफ ने मोबाइल स्नैचिंग के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से लूटी गई राशि और मोबाइल बरामद किया।
इस बारे में जानकारी देते हुए प्रभारी सीआईए स्टाफ, उप निरीक्षक राजपाल ने बताया कि 6 अगस्त 2024 को एक महिला निवासी डबवाली ने शिकायत दर्ज कराई थी। महिला के अनुसार, 4 अगस्त 2024 को वह अपनी स्कूटी पर सवार होकर अलीकां से डबवाली वापस लौट रही थी। जब वह अलीका रोड पर स्थित लकड़ी आरे के पास पहुंची, तभी दो मोटरसाइकिल सवार लड़कों ने उसका पर्स छीन लिया और फरार हो गए। पर्स में उसका मोबाइल और अन्य महत्वपूर्ण सामान था। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच शुरू की।
सीआईए स्टाफ की टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी सन्नी कुमार (पुत्र अमीरचन्द, निवासी कुताबढ, थाना रानिया, हाल मुलतानीया रोड, बठिंडा) और सोनु उर्फ जानी (पुत्र कर्म सिंह, निवासी एलनाबाद) को गिरफ्तार किया। जांच के दौरान दोनों आरोपियों के कब्जे से लूटी गई राशि और मोबाइल बरामद किया गया। आरोपी सन्नी पर पहले भी बठिंडा से 6 चैन छीनने और डबवाली के गोल बाजार से मोबाइल छीनने के मामले में आरोप थे, और वह अन्य आपराधिक मामलों में भी वांछित था।
आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा और मामले की आगे की जांच की जा रही है।