CIA डबवाली की टीम ने मोबाईल फोन छीनने के मामले में दो आरोपियों को किया काबू : मोटरसाईकिल और मोबाइल से प्राप्त रुपये किए बरामद
डबवाली फरवरी , 03 पुलिस अधीक्षक डबवाली श्री सुमेर सिंह के दिशा निर्देशानुसार व उप पुलिस अधीक्षक श्री राजेंद्र सिंह के कुशन नेतृत्व मे विभिन्न मामलों में वांछित/भगौड़ो के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सीआईए डबवाली की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए दिनाक 03/07/2023 को मलोट रोड फ़्लाइओवर से मोबाइल छीनने के मामले में दो आरोपियों को क़ाबू करने में सफलता हासिल की है । आरोपियों से वारदात में प्रयोग किया गया मोटरसाईकिल व मोबाइल फ़ोन से हिस्से में आये रूपये भी बरामद कर लिये है।
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए सी आई ए डबवाली प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह ने बताया कि दिनांक 03/07/2023 को मलोट रोड फ़्लाईओवर से मोटर साइकिल सवार तीन युवकों ने एक व्यक्ति से मोबाइल फ़ोन छीन लिया था जिस सम्बन्ध में थाना सिटी डबवाली में मुकदमा न 394/2023 दर्ज किया गया तथा मुकदमा का अनुसन्धान सीआईए डबवाली द्वारा अमल में लाया गया। जो साइबर शाखा डबवाली की इमदाद से सीआईए की टीम ने मंडी डबवाली से दो युवकों को क़ाबू किया गया जिनकी पहचान मनप्रीत सिंह उर्फ़ मनी पुत्र दर्शन सिंह व हरमणदीप सिंह उर्फ़ कूपा निवासी फतुहीवाला के रूप में हुई। आरोपियों से वारदात में प्रयोग किया गया मोटरसाईकिल और मोबाइल फ़ोन से हिस्से में आये रुपये बरामद किये गये हैं। आरोपियों को पेश अदालत किया गया जो आदेशानुसार बन्द जेल सिरसा करवाया गया तथा मामले में अन्य आरोपीयों को शीघ्र ही गिरफतार किया जायेगा ।