logo

सी आई ए कालांवाली द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ कार्यवाही 15 बोतल शराब देशी मार्का माल्टा मस्ती के साथ एक नौजवान युवक काबू

Action against drug smugglers by CIA Kalanwali, a young man caught with 15 bottles of liquor of local brand Malta Masti
 
सी आई ए  कालांवाली द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ कार्यवाही 15 बोतल शराब  देशी मार्का माल्टा मस्ती  के साथ एक नौजवान युवक काबू

 डबवाली  फरवरी 6 पुलिस अधीक्षक श्री सुमेर सिंह के दिशा-निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक उप-पुलिस अधीक्षक कालांवाली श्री गुरदयाल सिंह के कुशल नेतृत्व मे नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए पुलिस जिला डबवाली की सी आई ए कालांवाली पुलिस टीम ने 15 बोतल शराब देशी मार्का माल्टा मस्ती के साथ एक नौजवान लडके को काबू करने में सफलता हासिल की है जिसकी पहचान सुनील कुमार पुत्र सजंय कुमार वासी वार्ड न.15 डबवाली के रूप मे हुई है ।

               इस संम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए सी आई ए कालांवाली प्रभारी सब इंस्पैक्टर राजपाल ने बताया कि सी आई ए कालांवाली पुलिस टीम मुख्य सिपाही राजेन्द्र कुमार के नेतृत्व मे बराये गस्त पडताल नशाखोरी के सम्बन्ध मे डबवाली एरीया मे मौजूद थे कि मुख्य सिपाही ने शक की बिनाह पर साथी कर्मचारीयों की सहायता से एक युवक को काबू करके नियमानुसार तालाशी ली तो उसके कब्जा से 15 बोतल शराब देशी मार्का मालटा मस्ती बरामद हुई । पकड़े गये आरोपी के खिलाफ थाना शहर डबवाली में आबकारी अधिनियम  के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई है और पकड़े गए आरोपी को अदालत में पेश किया जायेगा ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now