logo

सी आई ए कालांवाली द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ कार्यवाही,6 किलोग्राम डोडा चुरा-पोस्त के साथ दो नौजवान काबू

xaaa

सी आई ए कालांवाली द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ कार्यवाही
6 किलोग्राम डोडा चुरा-पोस्त के साथ दो नौजवान काबू


                 डबवाली 19 जुलाई । पुलिस अधीक्षक डबवाली श्रीमति दिप्ती गर्ग IPS के दिशा-निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली श्री राजीव कुमार के कुशल नेतृत्व मे नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए पुलिस जिला डबवाली की सी आई ए कालांवाली पुलिस टीम ने 6 किलोग्राम डोडा चुरा-पोस्त के साथ दो नौजवान युवकों को काबू करने में सफलता हासिल की है । जिनकी पहचान गुरशरण सिंह पुत्र चंद सिंह पुत्र गुरजंट सिंह वासी लुंडेवाला जिला मुक्तसर साहिब वा गुरप्रीत सिंह उर्फ प्रीत पुत्र मल सिंह पुत्र संता सिंह वासी धक्का बस्ती नजदीक शमशान घाट कोटकपुरा हाल बामनवाला रोड कोटकपूरा जिला फरीदकोट (पंजाब) के रूप मे हुई है ।


              इस संम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए सी आई ए कालांवाली प्रभारी सब इंस्पैक्टर राजपाल ने बताया कि सी आई ए कालांवाली पुलिस टीम ASI राजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व मे बराये गस्त प़डताल अपराध व नशीले पदार्थो की रोकथाम के सम्बन्ध मे नाकाबंदी संगरिया रोड पुलिस नाका गांव चौटाला पर मौजूद थे कि संगरिया की तरफ से सडक-सडक दो नौजवान लडके आते दिखाई दिये जो एक लडके के दांहिने कंधे पर पिठ्ठू बैग वा दूसरे के बांये हाथ मे कैरी बैग था जो दोनों लडके सामने खडी पुलिस पार्टी को देखकर एकदम से रूक गये और इधर-उधर तांकने लगे तो ASI ने शक की बिनाह पर साथी कर्मचारियों की सहायता दोनों लडकों को वहीं पर काबू करके उनके पास तालाशी ली तो पिठ्ठू बैग वा कैरी बैग से डोडा चुरा-पोस्त बरामद हुआ ।


              जो आरोपीयान व सप्लायर के खिलाफ थाना शहर डबवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई है और पकड़े गए आरोपीयों को अदालत में पेश कर रिमांड लिया जाएगा औऱ रिमांड अवधि के दौरान पूछताछ कर डोडा चुरा-पोस्त तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now