logo

सी आई ए कालांवाली द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ कार्यवाही

6.20 ग्राम हैरोईन (चिट्टा) के साथ एक नौजवान लडका काबू
 
hhn

 डबवाली  फरवरी 3 पुलिस अधीक्षक श्री सुमेर सिंह के दिशा-निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक श्री गुरदयाल सिंह उप-पुलिस अधीक्षक कालांवाली के कुशल नेतृत्व मे नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए पुलिस जिला डबवाली की सी आई ए कालांवाली पुलिस टीम ने 6.20 ग्राम हैरोईन (चिट्टा) के साथ एक नौजवान लडके को काबू करने में सफलता हासिल की है जिसकी पहचान हरमन सिंह पुत्र मेजर सिंह पुत्र बलदेव सिंह वासी गांव गदराना जिला सिरसा के रूप मे हुई है ।

 
 इस संम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देते हुए सी आई ए कालांवाली प्रभारी सब इंस्पैक्टर राजपाल ने बतलाया कि सी आई ए कालांवाली पुलिस टीम ASI कृष्ण कुमार के नेतृत्व मे बराये गस्त पडताल नशाखोरी के सम्बन्ध मे गांव गदराना मे मौजूद थे कि आनंद प्रेम कुटिया वाली गली गांव गदराना की तरफ से एक नौजवान लडका पैदल-पैदल आता दिखाई दिया तो ASI ने शक की बिनाह साथी कर्मचारीयों की सहायता से उस नोजवान लड़के को काबू करके नियमानुसार तालाशी ली तो उसके कब्जा से एक पारदर्शी पन्नी में 6 ग्राम 20 मि.ग्राम हैरोईन चिट्टा बरामद हुई । पकड़े गये आरोपी वा सप्लायर के खिलाफ थाना कालांवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई है और पकड़े गए आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड लिया जाएगा औऱ रिमांड अवधि के दौरान पूछताछ कर हैरोईन (चिट्टा) तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।

Click to join whatsapp chat click here to check telegram