सीआईए स्टाफ कालांवाली ने एनडीपीएस एक्ट में तीन अलग अलग मामलो में तीन असल तस्करो को किया काबू

सीआईए स्टाफ कालांवाली ने एनडीपीएस एक्ट में तीन अलग अलग मामलो में तीन असल तस्करो को किया काबू
डबवाली 08 जुलाई । पुलिस अधीक्षक डबवाली श्रीमति दीप्ति गर्ग आई पी एस के निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली श्री राजीव कुमार के कुशल नेतृत्व में अपराधों की रोकथाम व अपराधिक मामलों में वाछिंत आरोपियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान सीआईए स्टाफ कालांवाली ने एनडीपीएस एक्ट के अलग अलग तीन मामलो में तीन असल तस्करो को काबू करने में सफलता हासिल की है ।
इस सम्बन्ध में प्रभारी सीआईए स्टाफ कालांवाली उप निरीक्षक राजपाल सिंह ने बताया कि आरोपी गुरप्रीत उर्फ गुरलाल उर्फ गोरा पुत्र सोहन सिंह निवासी नाहर सिंह कालौनी डबवाली को अभियोग न.193/2024 एनडीपीएस एक्ट थाना शहर डबवाली में ,
आरोपी तुषार उर्फ गोरा सिंह निवासी प्रेमनगर डबवाली को अभियोग न. 19/2024 एनडीपीएस एक्ट थाना शहर डबवाली तथा आरोपी विनोद कुमार उर्फ फोजी पुत्र रामप्रताप निवासी तेजा खेड़ा हाल चौहान नगर डबवाली को अभियोग न.54/2024 एनडीपीएस एक्ट थाना कालांवाली में गिरफ्तार किया गया । पकड़े गये आरोपियों द्वारा उक्त अभियोगों में आरोपियों को नशीला पदार्थ बेचा गया था । आरोपियों को आज अदालत में पेश किया जायेगा ।