logo

सीआईए स्टाफ नरवाना की टीम द्वारा हथियार तस्करों के खिलाफ बड़ी कारवाई

नरवाना शहर से हथियारों के जखीरे के साथ टोहाना के 2 बदमाश काबू
 आरोपीयों के कब्जे से 30 बोर व 315 बोर के 4 अवैध पिस्तौल व कारतूस बरामद
आरोपीयों के कब्जे से 30 बोर व 315 बोर के 4 अवैध पिस्तौल व कारतूस बरामद

नरवाना- 8 जुलाई 

जिला की सीआईए स्टाफ नरवाना पुलिस ने पुलिस अधीक्षक जींद श्री सुमित कुमार के कुशल नेतृत्व व उप पुलिस अधीक्षक नरवाना श्री अमित कुमार के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए सीआईए स्टाफ नरवाना इंचार्ज सुखदेव सिंह की टीम ने हथियार तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर नरवाना शहर से टोहाना के 2 युवकों को अवैध हथियारों के जखीरे सहित काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है । आरोपीयों के कब्जा से एक नाजायज पिस्टल 30 बोर व 3 नाजायज पिस्तौल 315 बोर और 3 कारतूस 315 बोर बरामद हुए है । 

          पकड़े गए आरोपीयों की पहचान सुनील कुमार पुत्र कृष्ण कुमार व हरमेश उर्फ धुरी पुत्र अमरीक सिंह वासियान दमकौरा रोड टोहाना जिला फतेहाबाद के तौर पर हुई है। आरोपियों के खिलाफ थाना शहर नरवाना में शस्त्र अधिनियम व संगठित अपराध के तहत मामला दर्ज किया गया है।

जानकारी देते हुए सीआईए नरवाना इंचार्ज सुखदेव सिंह ने बताया कि सीआईए नरवाना की टीम ASI शमशेर सिंह के नेतृत्व में अपराधों की रोकथाम के लिए नजदीक अनाज मंडी गेट नरवाना पर मौजूद थी कि सीआईए टीम को खुफिया सूचना मिली कि नरवाना के 2 बदमाश युवक जो हथियारों की खरीद फरोख्त में संलिप्त है

आज दोनों युवक भारी मात्रा में हथियार लेकर नरवाना से सुंदरपुरा रोड पर रजवाहा पुल पर खड़े है । सूचना मिलते ही सीआईए टीम ने तत्परता से कारवाई करते हुए रैडिंग पार्टी तैयार की व तुरंत रजवाहा पुल पर रेड की तो पुल पर 2 युवक खड़े दिखाई दिए जो पिठु बैग लिए हुए थे जो दोनों युवक सीआईए टीम को देखकर झाड़ियों की तरफ भागने की कोशिश करने लगे लेकिन सीआईए टीम ने तुरन्त प्रभाव से दोनों आरोपियों को काबू करके तलाशी ली तो आरोपी हरमेश उर्फ धुरी के पास लिए हुए पिट्ठू बैग से एक 30 बोर का पिस्तौल, दो 315 बोर के पिस्तौल व 3 कारतूस 315 बोर बरामद हुए व आरोपी सुनील के कब्जा से 315 बोर का अवैध पिस्तौल बरामद हुआ । दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले से ही हत्या, लड़ाई झगड़ा व आर्म्स एक्ट के दर्जनों मुकदमें दर्ज हैं ।

        दोनों आरोपीयों को अवैध हथियारों सहित काबू करके उनके खिलाफ थाना शहर नरवाना में शस्त्र अधिनियम व संगठित अपराध के तहत मुकदमा नंबर 203 दिनांक 07/7/2024 धारा 25(1B)A/54/59 आर्म्स एक्ट, 111(2)A BNS थाना शहर नरवाना दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसे आज अदालत में पेश किया जाएगा ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now