logo

शांतिपूर्वक व पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया में सहयोगी बनें नागरिक :आर.के सिंह

-सिरसा का अभिमान, शतप्रतिशत मतदान के लिए किसान यूनियन आमजन को करें जागरुक
 
शांतिपूर्वक व पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया में सहयोगी बनें नागरिक :आर.के सिंह
-जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त आर.के सिंह ने चुनाव प्रक्रिया में सहयोग को लेकर किसान यूनियनों के साथ की बैठक
 
सिरसा, 11 अप्रैल।
प्रजातांत्रिक व्यवस्था में चुनाव एक महत्वपूर्ण अंग है। सभी पात्र नागरिकों को मतदान करने व चुनाव लडऩे का अधिकार है। शांतिपूर्वक, पारदर्शी व सफलतापूर्वक चुनाव प्रक्रिया में सभी सहयोगी बनें और आदर्श आचार संहिता की अनुपालना करें।
यह बात जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त आर.के सिंह ने वीरवार को लघुसचिवालय के सभागार में किसान यूनियनों की बैठक को संबोधित करने के दौरान कही। उन्होंने कहा कि प्रजातांत्रिक व्यवस्था में सभी को अपनी बात रखने का अधिकार है बशर्ते सामने वाले के अधिकारों की भी पालना हो। साथ ही चुनाव प्रक्रिया के दौरान अपनी बात रखने व सवाल पूछने के लिए सही माध्यम का प्रयोग करें, ताकि आदर्श आचार संहिता की उल्लंघना न हो। उन्होंने कहा कि यदि कहीं पर भी आदर्श आचार संहिता की उल्लंघना की सूचना मिलती है, तो उसकी फोटो  या सूचना तुरंत 1950 पर दें या सी-विजिल एप पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं।
उन्होंने उपस्थित किसान यूनियनों के प्रतिनिधियों को सिरसा में शतप्रतिशत मतदान को लेकर चलाई जा रही स्वीप गतिविधियों की जानकारी देते हुए कहा कि प्रशासन की ओर से चलाए गए सिरसा का अभिमान, सौ प्रतिशत मतदान, में अपनी भागीदारी निभाएं। स्वयं भी मतदान करें और दूसरों को भी इसके लिए पे्ररित करें। उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग की ओर से मतदाताओं के लिए अनेक सुविधाएं दी हैं, जिनमें 85 वर्ष से अधिक के बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं को घर पर ही अपने मत डालने की सुविधा दी गई है।
पुलिस अधीक्षक डबवाली सुमेर सिंह ने कहा कि निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव कराने में हम सबकी भूमिका अहम हो जाती है। चुनाव प्रक्रिया के दौरान कानून व्यवस्था बनाएं रखने में जिला एवं पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।
इस दौरान एडीसी डा. विवेक भारती, एसडीएम सिरसा राजेंद्र कुमार, एसडीएम ऐलनाबाद डा. वेद प्रकाश बेनीवाल, एसडीएम डबवाली अभय सिंह, एसडीएम कालांवाली सुरेश रावेश, डीआरओ सुरेश सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Click to join whatsapp chat click here to check telegram