logo

सिविल लाइन थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी की घटना को सुलझाते हुए,एक आरोपी को काबू किया

XAXD
 गिरफ्तार किए गए आरोपी की निशानदेही पर चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद,एक अन्य आरोपी की पहचान

सिविल लाइन थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी की घटना को सुलझाते हुए,एक आरोपी को काबू किया । 


 गिरफ्तार किए गए आरोपी की निशानदेही पर चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद,एक अन्य आरोपी की पहचान । 

सिरसा .........पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के नेतृत्व में संपति विरुध अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जिला की सिविल लाइन थाना पुलिस ने महत्वपूर्ण सुराग जूटाते हुए बीती 5 मई 2024 को शहर सिरसा के पटवार भवन क्षेत्र में हुई मोटरसाइकिल चोरी की घटना को सुलझाते हुए आरोपी को काबू कर लिया है । इस संबंध में जानकारी देते हुए सिविल थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अमन कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान अमनदीप उर्फ अमन पुत्र दलजीत सिंह निवासी गदराना रोड़ नजदीक संगम पैलेस कालांवाली जिला सिरसा के रुप में हुई है ।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में चौबुर्जा निवासी राकेश कुमार पुत्र पूर्ण राम की शिकायत पर सिविल लाइन थाना में मोटरसाइकिल चोरी का अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई । थाना प्रभारी ने बताया कि सिविल लाइन थाना की एक पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ कर उसकी निशानदेही पर चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद कर लिया है । थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर उसके एक अन्य साथी की भी पहचान कर ली गई है.जिसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का अपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है ।

सिविल लाइन थाना प्रभारी ने बताया की आरोपी को अदालत में पेश किया  जाएगा । आरोपी से पूछताछ की जाएगी और पूछताछ के दौरान चोरी की अन्य वारदातों का खुलासा होने की  संभावना से भी इंकार नही किया जा सकता ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now