logo

फतेहाबाद मे सीएम ने घोषणाएं कि लगा दे जड़ी ,फतेहाबाद विधानसभा के विकास के लिए 10 करोड़ रुपये

क्षा

फतेहाबाद के लिए सीएम की घोषणाएं : 


1. फतेहाबाद विधानसभा के विकास के लिए 10 करोड़ रुपये 


2. बड़ोपल में वन्य जीव पशु उपचार केन्द्र बनेगा


3. बिजली व्यचस्था दुरूस्त करने के लिए रास्तों में लगे खंबो व घर के ऊपर से गुजर रही बिजली की तारों को हटाया जाएगा। जहां कम वोल्टेज है वहां बड़ा ट्रांसफार्मर लगवाया जाएगा।


5. उपयुक्त जगह मिलने पर वार्ड 13 व 14 में बुस्टिंग स्टेशन लगवाया जाएगा।


5. फतेहाबाद के मिनी बाईपास को दुरूस्त किया जाएगा।


6. भूना को उपमंडल व भट्टू को तहसील की मांग को नॉम्र्स पूरे होने पर पूरा करेंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now