logo

सीएम ने मैडिकल कॉलेज की टेंडर व उद्घाटन प्रक्रिया को जल्द करवाने का दिया आश्वासन

ंो

जिले के अटके विकास कार्यों को लेकर सीएम से मिले पूर्व राज्यपाल


सीएम ने मैडिकल कॉलेज की टेंडर व उद्घाटन प्रक्रिया को जल्द करवाने का दिया आश्वासन


सिरसा। सिरसा जिले के अटके विकास कार्यों को लेकर भाजपा अनुशासन समिति के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष पूर्व केबिनेट मंत्री व उड़ीसा के पूर्व राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल व उनके सुपुत्र व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजपा मनीष सिंगला ने प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से चंड़ीगढ़ स्थित आवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान मनीष सिंगला ने स्मृति चिन्ह देकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया, जबकि उनके सुपुत्र लक्ष्य सिंगला ने पटका पहनाकर मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया। पूर्व राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल ने जिले के अटके पड़े विकास कार्यों को लेकर विस्तार से मुख्यमंत्री से चर्चा की।

उन्होंने बताया कि जिले में काफी समय से रजिस्ट्रियां बंद पड़ी है, जिसके कारण लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा मैडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य काफी समय से अधर में लटका पड़ा है। दो बार टेंडर प्रक्रिया हो चुकी है, लेकिन सिरे नहीं चढ़ पाई। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि बंद पड़ी रजिस्ट्रियों का कार्य जल्द शुरू करवाया जाएगा।

वहीं मैडिकल कालेज का टेंडर व उद्घाटन इसी माह करवाने को आश्वस्त किया। इसके अलावा बेगू रोड स्थित अंबेडकर भवन की भूमि की रजिस्ट्री की लंबित मांगपर भी चर्चा हुई। प्रो. गणेशीलाल ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा हाल ही में लिए गए जनहितैषी निर्णयों के लिए आभार जताया। साथ ही सिरसा में गुरुद्वारे की जमीन व पंचायतों के हित में लिए गए निर्णयों को ऐतिहासिक बताया।

उन्होंने सीएम के साथ आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर भी खुलकर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने भी कहा कि आपके अनुभव का आगामी विधानसभा चुनावों में लाभ लिया जाएगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा में तीसरी बार भाजपा की पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने का संकल्प लिया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now