रोजगार दो, न्याय दो अभियान से प्रदेश के युवाओं से जुड़ेगी कांग्रेस पार्टी : कर्ण चावला
Congress party will connect with the youth of the state through 'Do employment, do justice' campaign: Karan Chawla
Feb 12, 2024, 15:14 IST

सिरसा। गांव चौबुर्जा में यूथ कांग्रेस की ओर से घर-घर कांग्रेस, हर घर कांग्रेस तथा रोजगार दो न्याय दो अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नवनियुक्त यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव कर्ण चावला ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने कहा कि इस अभियान के माध्यम से युवाओं को कांग्रेस के साथ जोडऩे का काम किया जाएगा, युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता घर-घर जाकर युवा कांग्रेस के साथ जुड़ेंगे। चावला ने कहा कि रोजगार दो, न्याय दो अभियान के माध्यम से हरियाणा युवा कांग्रेस प्रत्येक युवा तक पहुंचेगी। हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी सरकार की रोजगार विरोधी नीति और रिजल्ट में धांधली के विरोध में युवा कांग्रेस आवाज उठाने का काम करेगी। अग्निपथ योजना के विरोध में मशाल यात्रा निकाली जाएगी। इसके अलावा आने वाले दिनों में हरियाणा युवा कांग्रेस रोजगार दो, न्याय दो अभियान के माध्यम से सभी जिलों के हर युवा तक पहुंचेगी और बेरोजगारी के विरोध में प्रदर्शन करेगी। इस मौके देसराज, देवीलाल, विजय, सोनू, भीम, आदराम, बंसी, सरपंच सुनील, राजेश दहिया, चंद्रमोहन शर्मा, राजेश धारीवाल
WhatsApp
Group
Join Now
Telegram
Group
Join Now
">