logo

43 दिनों बाद खुला डबवाली बॉर्डर , युवा जेजेपी नेता रणदीप मट्टदादू ने की व्यापारियों की एकता की प्रशंसा

Dabwali border opened after 43 days, young JJP leader Randeep Mattadadu praised the unity of traders.
43 दिनों बाद खुला डबवाली बॉर्डर , युवा जेजेपी नेता रणदीप मट्टदादू ने की व्यापारियों की एकता की प्रशंसा
मिठाई खिलाकर दी बधाई
डबवाली। किसान आंदोलन के चलते करीब 43 दिनों के बाद शहर के व्यापारियों व दुकानदारों की एकता के आगे प्रशासन ने झुकते हुए डबवाली से बठिंडा व मलोट की ओर जाने वाले बॉर्डर को खोल दिया। व्यापारियों व दुकानदारों की इस एकता के चलते खोले गए बॉर्डर पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए युवा जेजेपी के जिलाध्यक्ष रणदीप सिंह मट्टदादू ने न केवल प्रसन्नता व्यक्त की बल्कि धरने पर पहुंचकर व्यापारियों की एकता को अपना भरपूर समर्थन दिया। इस दौरान युवा जेजेपी के जिलाध्यक्ष रणदीप सिंह मट्टदादू ने कहा कि पिछले करीब 43 दिनों से प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से डबवाली से बठिंडा व मलोट की ओर जाने वाले रास्तों पर लगाए गए अवरोधकों के कारण हरियाणा व पंजाब के उक्त क्षेत्रों से कोई भी व्यक्ति यहां नहीं आ पा रहा था जिसके चलते व्यापारियों व दुकानदारों का कारोबार पूरी तरह से ठप होकर रह गया था। मट्टदादू ने कहा कि व्यापारियों व दुकानदारों की एकता के चलते ही प्रशासन को डबवाली के दोनों बॉर्डर को खोलना पड़ा है जो सही मायने में व्यापारियों की ही जीत है। उन्होंने कहा कि कुछ राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी इस बॉर्डर को खुलवाने में अपना श्रेय लेना चाहते हैं जो पूरी तरह से तथ्यों से परे व निंदनीय है। इन बॉर्डर को खुलवाने के लिए मंगलवार को व्यापारियों की ओर से पूरे डबवाली बंद का आह्वान किया गया था, जिसके दबाव में प्रशासन को दोनों बॉर्डर खोलने पड़े। युवा जेजेपी जिलाध्यक्ष मट्टदादू ने व्यापारियों की एकता की सफलता के चलते बाबा नानक दी हट्टी व शहर की अन्य उन सभी सामाजिक संस्थाओं का विशेष धन्यवाद किया जिन्होंने इस आंदोलन में अपना पुरजोर योगदान दिया। मट्टदादू ने इस अवसर पर बॉर्डर सील करने के खिलाफ आंदोलन शुरू करने वाले सुखविंद्र सिंह काका, राजीव बांसल, रमेश मेहता, राजेश जैन काला, विपिन मोंगा, नरेश जैन, सुरेंद्र सिंह, धन्ना सिंह मिस्त्री सहित तमाम व्यापारियों, किसानों व दुकानदारों को मिठाई खिलाकर उन्हें उनकी सफलता पर बधाई दी।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now