महिला थाना डबवाली पुलिस ने दुष्कर्म कर जान से मारने की धमकी देने के एक मामले मे आरोपी को किया गिरफतार
Mahila Thana Dabwali police arrested the accused in a case of rape and threatening to kill.
Feb 3, 2024, 15:53 IST
डबवाली फरवरी,03 पुलिस अधीक्षक डबवाली श्री सुमेर सिंह के दिशानिर्देशानुसार व उप पुलिस डबवाली श्री राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में वाछिंत व भगोड़ो के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत महिला थाना डबवाली पुलिस ने दुष्कर्म कर जान से मारने की धमकी के एक मामलें में एक व्यकित को गिरफतार करने में सफलता हासिल की है ।
इस सम्बन्ध में प्रभारी महिला थाना ने बताया कि 01.02.2024 को पिड़ित के ब्यान पर थाना में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था । मामले की जाँच के दौरान कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफतार किया गया है । गिरफतार किये गये आरोपी की पहचान कृष्ण कुमार पुत्र बिल्लु राम वासी जन्डवाला बिशनोईया के रुप में हुई है । आरोपी को पेश अदालत किया जायेगा ।
WhatsApp
Group
Join Now
Telegram
Group
Join Now