logo

थाना शहर डबवाली पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के एक मामले मे असल तस्कर को किया काबू

ZXA

थाना शहर डबवाली पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के एक मामले मे असल तस्कर को किया काबू


           डबवाली 29 जुलाई । पुलिस अधीक्षक डबवाली श्रीमति दीप्ति गर्ग आई पी एस के निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक डबवाली श्री जयभगवान के कुशल नेतृत्व में अपराधों की रोकथाम व अपराधिक मामलों में वाछिंत आरोपियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना शहर डबवाली पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में आरोपी सुनील कुमार पुत्र हरबंस लाल निवासी वार्ड न.15 डबवाली को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है ।


    इस सम्बन्ध में प्रभारी थाना शहर डबवाली उप नि. शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि दिनाकं 27.07.2024 को एएनसी स्टाफ ने डबवाली ने आरोपी संजय कुमार पुत्र हेमराज निवासी वार्ड न.15 डबवाली को 30 ग्राम 17 मि.ग्राम हिरोईन चिट्टा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था । गिरफ्तार शुद्वा आरोपी द्वारा आरोपी सुनील कुमार उक्त से हिरोईन चिट्टा खरीद किया गया था । आरोपी सुनील को अदालत में पेश किया जायेगा ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now