logo

थाना शहर डबवाली पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के मामले में असल तस्कर को काबू कर भेजा जेल

sd

थाना शहर डबवाली पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के मामले में असल तस्कर को काबू कर भेजा जेल


             डबवाली 27 जुलाई । पुलिस अधीक्षक डबवाली श्रीमति दीप्ति गर्ग आई पी एस के निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक डबवाली श्री जयभगवान के कुशल नेतृत्व में अपराधों की रोकथाम व अपराधिक मामलों में वाछिंत आरोपियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना शहर डबवाली पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में आरोपी भंवरलाल पुत्र गोपी राम निवासी सैरथलीया मोहल्ला राशीसर जिला बिकानेर राजस्थान को काबू करके आदेशानुसार जेल में बन्द करवाने मे कामयाबी हासिल की है । 


       इस सम्बन्ध में प्रभारी थाना शहर डबवाली उप निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि दिनाकं 23.07.2024  को सीआई स्टाफ डबवाली टीम ने नजदीक साझां चुल्हा होटल चौटाला रोङ गांव शेरगढ के सामने नाकाबन्दी के दौरान 5 व्यकितयों को काबू करके 80 किलोग्राम डोडा चुरा पोस्त बरामद करके बन्द जेल करवाया था । उक्त पाचों आरोपियों को  आरोपी भवंरलाल द्वारा ही डोडा चुरा पोस्त बेचना पाया गया था । आरोपी भवंरलाल को आज अदालत में पेश करके आदेशानुसार बन्द जेल सिरसा करवाया गया ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now