थाना शहर डबवाली पुलिस ने चोरी की गुत्थी सुलझाई, एक आरोपी को किया काबू

डबवाली, 14 अक्टूबर: डबवाली पुलिस ने चोरी की एक वारदात का पर्दाफाश करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरीशुदा मोबाइल बरामद किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डबवाली, दीप्ति गर्ग के निर्देश और उप-पुलिस अधीक्षक, रमेश कुमार के नेतृत्व में की गई।
थाना शहर पुलिस ने विशेष अभियान के तहत चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने और अपराधियों की धरपकड़ के लिए काम करना शुरू किया था। इस अभियान के दौरान 13 अक्टूबर 2024 को विजयपाल निवासी तेजा खेड़ा ने शिकायत दर्ज कराई कि उसका मोबाइल स्टेट बैंक चौटाला रोड के सामने स्थित हीरो होण्डा एजेंसी से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया।
प्रभारी थाना शहर डबवाली, सब इंस्पेक्टर शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में साइबर सैल और सीसीटीवी फुटेज की मदद से तत्परता से कार्यवाही की। इसके बाद आरोपी की पहचान अर्जुन उर्फ गोल्डन उर्फ सैट्चयु (पुत्र किशोर कुमार, निवासी अली का) के रूप में हुई, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से चोरीशुदा मोबाइल (मार्का ओपो) बरामद किया।
अर्जुन उर्फ गोल्डन उर्फ सैट्चयु को अदालत में पेश किया जाएगा।