logo

महिला थाना डबवाली पुलिस ने दहेज उत्पीड़न व मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने के एक पुराने मामले में आरोपी पति को अदालत के आदेशानुसार किया शामिल जांच

dfg


            डबवाली 27 जुलाई । पुलिस अधीक्षक डबवाली श्रीमति दीप्ति गर्ग आई पी एस के निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक डबवाली श्री जयभगवान के कुशल नेतृत्व में अपराधों की रोकथाम व अपराधिक मामलों में वाछिंत आरोपियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान महिला थाना डबवाली पुलिस ने दहेज उत्पीड़न व मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने के एक पुराने मामले में आरोपी पति देवेन्द्र उर्फ सोरव कुमार पुत्र खेमराज निवासी 3 एलएसी जैतसर तहसील विजयनगर राजस्थान को अदालत के आदेशानुसार शामिल जांच कर न्यायिक प्रक्रियानुसार कार्यवाही की गई ।


    इस सम्बन्ध में प्रभारी महिला थाना निरीक्षक मेवा रानी ने बताया कि दिनाकं 1309.2023 को पिड़िता कि शिकायत पर उसके पति के खिलाफ दहेज मागंने व मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने पर मामला दर्ज किया गया था । जाँच के दौरान आरोपी पति को अदालत के आदेशानुसार शामिल जांच कर न्यायिक प्रक्रियानुसार कार्यवाही की गई ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now