दड़बा कलां समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवालने कही बड़ी बात, जानिए पूरी खबर

समाजसेविका कैप्टन मीनू बैनीवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष निताशा सिहाग व भाजपा प्रत्याशी डाॅ. अशोक तंवर के पक्ष में वोट की अपील की. इससे पहले समाज सेविका कैप्टन मीनू बैनीवाल का गांव पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान समाज सेविका कैप्टन मीनू बैनीवाल ने अरनियांवाली, चाडीवाल, लुदेसर, रूपावास, बरासरी, रामपुरा ढिल्लो, हंजीरा, नाथूसरी कलां व चौपटा गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाकर वोट की अपील की। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष सतबीर बैनीवाल भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाज सेविका कैप्टन मीनू बैनीवाल ने कहा कि गांव में जो विकास कार्य होने चाहिए थे। वो नहीं हुए, लोकसभा चुनाव में भाजपा की केंद्र सरकार बनते ही विकास कार्य किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि गांव के अस्पताल में पहले कोई सुविधा नहीं थी, अस्पताल के अंदर जरूरी सामान मुहैया कराया जाता था.
समाज सेविका कैप्टन मीनू बैनीवाल ने लोगों से कमल के फूल के सामने बटन दबाकर वोट करने की अपील की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गरीबों को छत मुहैया करायी गयी है. उन्होंने कहा कि आज विकसित भारत के संकल्प को साकार करने का चुनाव है। आज देश में एक तरफा माहौल है. सिरसा सहित हरियाणा की सभी दस सीटों पर कमल खिलेगा और 400 का संकल्प पूरा होगा।
भाजपा जिला अध्यक्ष निताशा सिहाग ने कहा कि जहां भाजपा ने आम आदमी के कल्याण के लिए हमेशा सच्चाई की राजनीति की है, वहीं कांग्रेस ने हमेशा लोगों को गुमराह करने के लिए झूठ की राजनीति की है। उन्होंने दर्शकों से देश की प्रगति और समृद्धि के लिए मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लेने की अपील की। अगले 5 वर्षों में मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने के बाद हमारा देश दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी महाशक्ति बन जायेगा मोदी के साथ मिलकर मोदी ने महिलाओं के लिए कई योजनाएं लागू की हैं. उन्होंने कहा, "सिरसा में माहौल एकतरफा है। कमल का फूल खिलेगा। किसी को कोई भ्रम नहीं होना चाहिए।"