logo

डियर सिरसा संस्था ने चत्त्तरगढ़पट्टी में लगाया स्वास्थ्य जांच शिविर

Dear Sirsa organization organized health checkup camp in Chattargarhpatti
 
डियर सिरसा संस्था
सिरसा। स्वास्थ्य जन चेतना कार्यक्रम की मुहिम में डियर सिरसा संस्था ने चत्तरगढ़पट्टी और प्रेम नगर में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर प्रेम नगर की सैनी धर्मशाला में आयोजित किया गया। संस्था के संस्थापक सीए दरवेश स्वामी ने बताया कि डियर सिरसा शहर की पहली ऐसी संस्था है जो शहर में इतने व्यापक स्तर पर स्वास्थ्य जन चेतना कार्यक्रम कर रही है। आगामी 2 महीने के अंदर संपूर्ण सिरसा के विभिन्न इलाकों में इस स्वास्थ्य जन चेतना कार्यक्रम को चलाया जाएगा। इस शिविर में कॉलोनी के लगभग 250 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई तथा रोग अनुसार नि:शुल्क दवाइयां प्राप्त की। शिविर में मुख्य रूप से सामान्य रक्त जांच, बी पी जांच, आंखों की जांच, कानों की जांच, पेट सम्बन्धी जांच आदि की गयी तथा रोगी को उचित परामर्श के साथ नि:शुल्क दवाइयां दी गयी। इसमें मुख्य चिकित्सक डा. योगेश वर्मा, डा. रजनीश वर्मा, बांसल आंखों के अस्पताल की टीम, वर्मा लैबोरेटरी से राजेश वर्मा और सोनू शर्मा मौजूद थे। इस अवसर पर डिअर सिरसा के संस्थापक सीए दरवेश स्वामी के साथ संस्था के सदस्य सीए विकास सचदेवा, सीए रित्तुन साहुवाला, एडवोकेट राहुल वर्मा, ज्योतिषाचार्य शशि नारायण, हरीश स्वामी, चंद्रमोहन, हितेश गोयल, बॉबी वर्मा, मनीष शर्मा और रामेश्वर मौजूद थे। बता दें कि संस्था द्वारा फरवरी के महीने में हृदय सुरक्षा अभियान भी चलाया जा रहा है, जिसमें सभी शहरवासियों तक हृदय सुरक्षा हेतु भी लिखित संदेश वितरित किया जा रहा है। संस्था द्वारा अलग-अलग तरीकों से जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है, जैसे यूट्यूब विडियो के जरिए करियर मार्गदर्शन प्रोग्राम और ई-रिक्शा के ऊपर एलईडी के माध्यम से सामाजिक बुराइयों के खिलाफ  वीडियो संदेश द्वारा लोगों को जागरूक करना मुख्य रूप से शामिल है।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
">