logo

डियर सिरसा संस्था ने सहयोगी साथ चले फाउंडेशन संस्था के साथ लगाया स्वास्थ्य जांच शिविर

Dear Sirsa organization organized a health check-up camp with its partner Chale Foundation organization.
 
डियर सिरसा संस्था
सिरसा। गांव बेगू में डिअर सिरसा व सहयोगी साथ चले फाऊंडेशन संस्था द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। संस्था के संस्थापक सीए दरवेश स्वामी ने बताया कि इस शिविर में गांव के लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई तथा रोग अनुसार नि:शुल्क दवाइयां प्राप्त की। शिविर में मुख्य रूप से सामान्य रक्त जांच, बी पी जांच, आंखों की जांच, कानों की जांच, पेट सम्बन्धी जांच की गयी तथा रोगी को उचित परामर्श के साथ नि:शुल्क दवाइयां दी गयी। यह शिविर बेगू की पंचायत भवन में आयोजित किया गया। इसमें मुख्य चिकित्सक डा. योगेश वर्मा, डा. रजनीश वर्मा, बांसल अस्पताल की टीम, राजेश वर्मा, सोनू शर्मा और श्री रामा ऑप्टिकल की टीम से सनकाश चौधरी मौजूद थे। इसके अलावा डिअर सिरसा के संस्थापक सीए दरवेश स्वामी के साथ संस्था के अन्य सदस्य सीए अतुल जैन, एडवोकेट राहुल वर्मा, मनीष गोयल, एडवोकेट दीपक गुप्ता, विकास भाटिया मौजूद थे। बता दें कि डिअर सिरसा संस्था सामाजिक कार्य हेतु लगातार कार्यक्रम कर रही है। संस्था द्वारा पूरे शहर में नशे के खिलाफ  जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। सीए दरवेश स्वामी ने बताया कि संस्था धीरे-धीरे सिरसा शहर में जगह-जगह स्वास्थ्य जन चेतना कार्यक्रम चलाएगी, जिसमें शारीरिक जांच कैंप और दवाओं के मुफ्त वितरण के अतिरिक्त नशे के खिलाफ  और हृदय सुरक्षा के मामले में लोगों को चेताने का काम किया जाएगा।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now