डीईईओ से मिला राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल
Delegation of Government Primary Teachers Association met DEEO
Apr 2, 2024, 09:52 IST

-राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालयों में नामांकन के लिए जारी दिशा निर्देश आरटीई व राष्ट्रीय शिक्षा नीति का सीधा उल्लंघन
सिरसा। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ सिरसा का प्रतिनिधि मण्डल जिला महासचिव विजय सहारण के नेतृत्व में सोमवार को जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी बूटा राम से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने डीईईओ के माध्यम से निदेशक मौलिक शिक्षा हरियाणा के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा। संघ ने मांग की कि राजकीय मॉडल संस्कृति विद्यालयों में नामांकन सम्बन्धी हाल ही में जारी किए गए दिशा-निर्देश तुरंत वापिस लिए जाएं, ताकि सब बच्चों के लिए नि:शुल्क व अनिवार्य शिक्षा के अधिकारों की रक्षा हो सके। जिला सचिव विजय सहारण ने बताया कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम में वर्णित प्रावधानों के अनुसार 6 से 14 वर्ष तक के प्रत्येक बच्चे को नि:शुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा का अधिकार है परन्तु सरकार इन नियमों का सरेआम उल्लंघन कर रही है व मॉडल संस्कृति विद्यालयों में प्रवेश शुल्क व मासिक शुल्क लेने की शर्त थोपी जा रही है। विभाग द्वारा जारी नए दिशा निर्देश नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति का भी उल्लंघन हैं। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति अनुसार बच्चों को उनकी मातृभाषा में शिक्षा देने पर बल दिया गया है, जबकि जारी पत्र में पहली व छटी कक्षा में अंग्रेजी माध्यम में ही नामांकन करने के निर्देश जारी किए गए हैं। इससे राजकीय विद्यालयों में नामांकन पर सीधा असर पड़ेगा व राजकीय विद्यालयों में संख्या घटेगी। साथ ही जो बच्चे हिंदी माध्यम से पांचवीं कक्षा उत्त्तीर्ण करके जाएंगे और उनके गांव में अंग्रेजी माध्यम का विद्यालय ही होगा तो उन्हें भी समस्यायों का सामना करना पड़ेगा। संघ ने मांग की कि इन आदेशों को तुरंत वापिस लिया जाए अन्यथा संगठन को मजबूरन संघर्ष का रास्ता अख्तियार करना पड़ेगा। इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र ढिल्लों, वरिष्ठ उप प्रधान प्रेम बोस, खंड सिरसा प्रधान संदीप रुंडला, बड़ागुढ़ा खंड प्रधान अजमेर, सुरेश रंगा, अजयपाल, सज्जन भाम्भू, प्रवीण लूना, सुधीर प्रधान खंड चोपटा, तिलक उपस्थित थे।
WhatsApp
Group
Join Now
Telegram
Group
Join Now
">