logo

लोकतंत्र पर दूसरी बार फिर हुआ कुठाराघात: गुप्ता

Democracy has been attacked again for the second time: Gupta
 
लोकतंत्र पर दूसरी बार फिर हुआ कुठाराघात: गुप्ता
सिरसा। हरियाणा प्रदेश व्यापार मंच के प्रदेशाध्यक्ष एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के जिला प्रधान लाला ज्योति प्रकाश गुप्ता ने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण अडवानी को उनकी खराब सेहत के चलते उनके परिवार के किसी सदस्य के माध्यम द्वारा ‘भारत रत्न’ पुरस्कार को राष्ट्रपति भवन में भी दिया जा सकता था। लेकिन महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 31 मार्च, 2024 (रविवार) को अडवानी के आवास पर जा कर देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ को स्वयं खड़ी हो कर प्रदान किया, उस समय देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खड़े न होकर, रूग्णावस्था में बैठे अडवानी की बगल में कुर्सी पर बैठे रहे, जिससे देश के 140 करोड़ नागरिकों की राष्ट्राध्यक्ष का सीधे तौर पर घोर अपमान हुआ है, जो कि देश की प्रथम नागरिक होने का दर्जा रखती हैं। इस प्रकार प्रोटोकॉल के अनुसार अनुसरण न कर के पूरे राष्ट्र के प्रति अक्षम्य कृत्य कर के  लोकतंत्र पर दूसरी बार कुठाराघात किया है, जिससे राष्ट्र की गरिमा को ठेस पहुंची है, इस बाबत तो प्राइमरी कलास में पढऩे वाला बच्चा भी सामान्य ज्ञान रखता है। ज्योति प्रकाश गुप्ता ने कहा कि कोई भी व्यक्ति देश के संविधान की परिधि से ऊपर नहीं है, सिद्धांतहीन राजनीति देश व राष्ट्र को रसातल की ओर ले जाएगी, ऐसे में जनता जनार्दन मूक दर्शक बन कर सरेआम अनुपयुक्त परम्परा को किसी भी कीमत पर सहन नहीं करेगी। आज के परिवेश में संविधान व लोकतंत्र खतरे में है, जिसे संजोकर रखने की जरूरत है। ज्योति प्रकाश गुप्ता ने कहा कि विगत में नये संसद भवन का उद्घाटन भी राष्ट्रपति से न करा कर लोकतंत्र पर कुठाराघात किया गया था जब कि लोकसभा, राज्यसभा तथा राष्ट्रपति ये तीनों अंग मिल कर ही संसद को परिभाषित करते हैं।
Click to join whatsapp chat click here to check telegram