logo

विभागीय कलाकारों ने गांव पन्नीवाला मोटा, चकजालु व गोरीवाला में किया सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार

Departmental artists promoted government schemes in villages Panniwala Mota, Chakjalu and Goriwala.
 
Departmental artists promoted government schemes in villages Panniwala Mota, Chakjalu and Goriwala.
सिरसा, 08 फरवरी।
जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा विशेष प्रचार अभियान के तहत गांव पन्नीवाला मोटा, चकजालु व गोरीवाला में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान लीडर भजन पार्टी जुगती राम, लीडर भजन पार्टी लालाराम, सदस्य भजन पार्टी रामपाल, कुलदीप सिंह व अमरजीत सिंह ने ग्रामीणों को केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
भजन मंडली ने हरियाणवी लोक शैली में गीतों के माध्यम से ग्रामीणों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, पीएम किसान मानधन योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, सोलर पैनल योजना, ऑपरेशन ग्रीन योजना सहित पोषण माह अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल, अंत्योदय परिवार उत्थान योजना हरियाणा, आपकी बेटी-हमारी बेटी योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना, कृषि यंत्र अनुदान योजना, सक्षम हरियाणा योजना आदि योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान भजन मंडली ने ग्रामीणों से सरकार द्वारा लागू की गई अनेकों जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान भी किया।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now