logo

जरूरतमंद व बेसहारा बेटियों की बेहतरीन शिक्षा की ओर उपायुक्त ने बढ़ाए प्रभावी कदम

-शिक्षा के बल पर जीवन में कोई भी लक्ष्य हासिल करना संभव-उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार
 
जरूरतमंद व बेसहारा बेटियों
-स्वर्णिम भविष्य निर्माण के लिए शिक्षा पहली जरूरत
 
-बाल ग्राम राई की बेटियों को निजी विद्यालयों में दिलाएंगे बेहतरीन शिक्षा
-अच्छी शिक्षा सुविधा के लिए उपायुक्त ने बाल ग्राम में अधिकारियों के साथ किया मंथन
सोनीपत, 10 फरवरी।   बाल ग्राम राई में रहने वाली जरूरतमंद व बेसहारा बेटियों की बेहतरीन शिक्षा की और उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने प्रभावी कदम बढ़ाते हुए शनिवार को बाल ग्राम राई पहुंचकर जिला शिक्षा अधिकारी नवीन गुलिया तथा अन्य स्कूल संस्थाओं के अधिकारियों के साथ बाल ग्राम राई में रहने वाली बेटियों की अच्छी शिक्षा सुविधा के लिए मंथन किया।
उपायुक्त ने कहा कि शिक्षा के बाल पर जीवन में कोई भी लक्ष्य हासिल करना संभव है क्योंकि आज के समय में एक गरीब परिवार को बेटा या बेटी अपनी अच्छी शिक्षा के बल पर एक उच्च अधिकारी बन सकता है और समाज व देश का नाम रोशन कर सकता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में प्रत्येक बेटी का शिक्षित होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि अगर हमारी बेटी शिक्षित होगी तो वह दो परिवारों को शिक्षित व अनुशासित करने का कार्य करेंगी। पहला परिवार वो जहां वो जन्म लेती है और दूसरा परिवार वो जहां वो शादी के बाद अपनी ससुराल में रहती है। उन्होंने कहा कि अगर बेटी शिक्षित होगी तो वह अपने बच्चों को भी शिक्षित करने में उनका हर समय साथ देगी और ऐसा करने से हमारा समाज और देश शिक्षित होगा और देश को विकास के रास्ते पर आगे ले जाने के लिए हमारे युवाओं का शिक्षित होना बहुत जरूरी है।
उपायुक्त ने कहा कि स्वर्णिम भविष्य निर्माण के लिए शिक्षा पहली जरूरत है और इसी जरूरत को पूरा करने के लिए बाल ग्राम राई की बेटियों को निजी विद्यालयों में बेहतरीन शिक्षा दिलाएंगे, ताकि यहां की हर बेटी अच्छी शिक्षा ग्रहण करे और अच्छे पदों पर नौकरी प्राप्त कर स्वयं भी आत्मनिर्भर बने और समाज को भी शिक्षित करने की पहल में अपना योगदान दे। उपायुक्त की इस बेहतरीन पहल में जिला के 11 प्राईवेट स्कूलों के संचालकों ने अपना योगदान देने का आश्वासन देते हुए कहा कि बहुत कम अधिकारी है जो इस प्रकार की सोच रखते है कि हर जरूरतमंद और बेसहारा बेटियों को अच्छी शिक्षा मिला और हम इस पहल में उपायुक्त व जिला प्रशासन के साथ खड़े है।
इस दौरान गांव खेवड़ा स्थित किरोड़ीमल सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, गांव नाथूपुर स्थित ओम शांति सीनियर सैकेण्डरी स्कूल, देवऋषि विद्या निकेतन, सनराईज इंटरनेशन स्कूल, गांव झुण्डपुर स्थित गोल्डन हैरियर स्कूल, गांव खेवड़ा स्थित डीपीएस, गांव कुमासपुर स्थित रूकमनी देवी पब्लिक स्कूल, गांव खेवड़ा स्थित जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल, अमर शिक्षा सदन, गांव बहालगढ़ स्थित हन्नी मॉर्डन पब्लिक स्कूल तथा गांव नांगल कलां स्थित टीडीआई इंटरनेशनल स्कूल के संचालक मौजूद रहे।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now