जिला पार्षद कर्मजीत कौर भी हो सकती हैं सिरसा लोकसभा उमीदवार
District councilor Karmjeet Kaur can also be Sirsa Lok Sabha candidate
Apr 3, 2024, 09:16 IST
सिरसा। कांग्रेस पार्टी आगामी एक सप्ताह में सिरसा लोक सभा की लिस्ट जारी कर सकती है। सूत्रों की मानें तो सिरसा की अगली एमपी पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा का आना लगभग तय है, लेकिन कुमारी शैलजा की इच्छा के अनुसार अगर वे लोक सभा चुनाव ना लड़ कर विधान सभा चुनाव लड़ती हैं तो जातीय समीकरण के लिहाज से सिरसा से जिला पार्षद कर्मजीत कौर को भी सिरसा लोक सभा से चुनाव लड़वाया जा सकता है। बता दें की कर्मजीत कौर कांग्रेस पार्टी की इकलौती जिला पार्षद है, जिन्होंने एक समाज सेवी होने के नाते अपने दम पर पिछले साल जिला पार्षद का चुनाव लड़ा और जीत भी दर्ज की। वे एक साधारण धार्मिक विचार रखने वाली सिक्ख समाज से एक समाज सेवी महिला हैं। पर्यावरण प्रेमी होने के चलते पौधा रोपण अभियान, महिलाओं की मदद करना, बेटियों की शिक्षा के लिए और नशे के खिलाफ युवाओं में अलख जगाना उनका मुख्य उद्देश्य है। कर्मजीत कौर की सेवा को देखते हुए बंजारा समाज की ओर से उन्हें हरियाणा में कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है। डीएनटी समाज में कर्मजीत कौर महासचिव के पद पर काम कर रही हैं। कर्मजीत कौर हलका कालांवाली से इकलौती सक्रिय महिला कार्यकर्ता हैं। वे ऐसे समाज से आती हैं, जहां महिलाएं घरों से बाहर निकलने का बहुत कम साहस रखती हैं, जिस तरह से बीजेपी ने लोक सभा की दोनों ही आरक्षित सीटों पर एक ही समाज को त्वज्जो दी है, वो बाकी सर्व समाज के साथ अन्याय है। समाज के भाई चारे में भेदभाव करके या समाज को जाति-धर्म में बांट कर कोई भी पार्टी सत्ता हासिल नहीं कर सकती सर्व समाज व धर्म को साथ लेकर चलने में ही पार्टी व समाज की भलाई है। जिला पार्षद कर्मजीत कौर कांग्रेस पार्टी की एक इकलौती जिला पार्षद होने के साथ साथ पार्टी की एक ईमानदार विश्वसनीय और पार्टी को समर्पित है। कर्मजीत कौर का मायका और ससुराल परिवार आजादी से लेकर आज तक कांग्रेस पार्टी की सेवा करता आ रहा है। विधान सभा 2022 में पंजाब के अबोहर से कांग्रेस पार्टी ने कर्मजीत कौर की जेठानी को टिकट देकर मैदान में उतारा था। अगर सिरसा लोक सभा में जातीय समीकरण को देखा जाए तो कर्मजीत कौर को टिकेट देना कांग्रेस पार्टी के लिए बहुत फायदे मंद साबित हो सकता है और यह सीट कांग्रेस पार्टी की झोली में ही जायेगी।
WhatsApp
Group
Join Now
Telegram
Group
Join Now