logo

जिला पुलिस ने शहर डबवाली में चलाया अतिक्रमण अभियान

caa


            डबवाली 19 जुलाई । पुलिस अधीक्षक डबवाली श्रीमति दीप्ति गर्ग आईपीएस के निर्देशानुसार उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री किशोरीलाल व उप पुलिस अधीक्षक डबवाली श्री जयभगवान व यातायात प्रभारी उप नि. राजकुमार द्वारा आज डबवाली शहर में सुबह 09 बजे से लेकर 11 बजे तक अतिक्रमण अभियान को चलाया गया ।


    इस अभियान के तहत डीएसपी श्री किशोरी लाल व  डीएसपी श्री जयभगवान ने डबवाली शहर में बठिन्डा चौंक ,कालौनी कट,कालौनी रोड़,रेलवे फाटक ,बीएसके बीएड कालेज,अनपुर्णा मन्दिर वाले रोड़ो पर अतिक्रमण अभियान चलाया गया । इस अभियान में अवैध रेहड़ीयां, अवैध पार्किगं दुकानदारो द्वारा दुकानो के सामने अवैध अतिक्रमण को हटाया गया और अधीकारीयों द्वारा सभी अतिक्रमण करने वालो को आवयशक दिशा निर्देश दिये गये तथा इस दौरान नो पार्किंग को 5 चालान किये गये ।


        इस अभियान के तहत डीएसपी श्री किशोरी लाल ने यातायात प्रभारी उप नि. राजकुमार को अतिक्रमण के बारे में आवयशक दिशा निर्देश दिये गये और कहा कि  यह अभियान अब लगातार तक जारी रहेगा ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now