logo

जुआ व सट्टा खाईवाली करने वालों पर जिला पुलिस की दबिश 11 लोगों को 39 हजार 80 रुपए की जुआ व सट्टा राशि सहित दबोचा

सट्टा खाईवाली
xx
जुआ

सिरसा .........पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के दिशा-निर्देशानुशार जुआ व सट्टा जैसे गैर कानूनी धंधा करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कारवाई करते हुए जिला पुलिस की टीमों ने विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर 11 लोगों को 39 हजार 80 रूपए की सट्टा व जुआ राशि के साथ काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है ।

जिला की सीआईए सिरसा पुलिस टीम ने शहर सिरसा क्षेत्र में सार्वजनिक जगह पर जुआ खेलने वाले 9 लोगों को काबू किया है । इस संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए सीआईए सिरसा प्रभारी इंस्पेक्टर धर्मवीर सिंह ने बताया कि सीआईए सिरसा की एक पुलिस टीम शहर सिरसा क्षेत्र में मौजूद थी । इसी दौरान पुलिस पार्टी ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अनिल पुत्र प्रेमचंद निवासी रानियां गेट सिरसा, सनी पुत्र लालचंद थैहड़ मौहला ,प्रदीप पुत्र ओमप्रकाश मोचियां वाली गली, निशान सिंह पुत्र सुखदेव सिंह गुरू तेग बहादुर नगर सिरसा,मोहित पुत्र राजेश कुमार थैहड़ मौहला सिरसा , देव पुत्र दीपक कुमार थैहड़ मौहला सिरसा, संदीप पुत्र छोटू राम बेगू रोड़ सिरसा व संदीप पुत्र ओमप्रकाश को काबू कर उनके कब्जा से 30150 रूपए की सट्टा राशि बरामद की गई ।

 वहीं
एक अन्य घटना में सीआईए सिरसा पुलिस ने डिंग मंडी क्षेत्र में सार्वजनिक जगह पर सट्टा खाई वाली करते हुए एक व्यक्ति को काबू कर उसके कब्जा से 8100 रुपए की सट्टा राशि बरामद की है । गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान सुखदेव सिंह पुत्र कपूर चंद निवासी डिंग मंडी के रूप में हुई है । जबकि एक अन्य घटना में शहर थाना पुलिस की कीर्ति नगर पुलिस चौकी की एक पुलिस टीम ने बेगू रोड सिरसा क्षेत्र से रमेश कुमार पुत्र हंसराज निवासी कीर्ति नगर को को सार्वजनिक जगह पर सट्टा खाली वाली करते हुए 830 रुपए की सट्टा राशि के साथ काबू किया है । पकड़े गए लोगों के खिलाफ संबंधित थानों में जुआ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई है ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now