logo

जिला पुलिस द्वारा 16 नाके लगाकर 390 संदिग्ध व्हीकल चैक करके 27 वाहनो के किये चालान

XXX

जिला पुलिस द्वारा 16 नाके लगाकर 390 संदिग्ध व्हीकल चैक करके 27 वाहनो के किये चालान


       डबवाली 29 जुलाई । पुलिस अधीक्षक डबवाली श्रीमति दीप्ति गर्ग आईपीएस  के निर्देशानुसार डबवाली जोन में पड़ने वाले सभी एरीया में सिलिंग प्लान अभियान चलाया गया । इस अभियान के तहत डबवाली, कालांवाली , औंढा पुलिस की टीमें पूरी तरह चौकस व सतर्क नजर आई तथा चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर रही । सिलिंग प्लान का उद्देश्य जनता में पुलिस के प्रति सुरक्षा की भावना व और अधिक विश्वास पैदा करना तथा अपराध व अपराधियों व गैर कानूनी धंधा करने वालों पर कारगर ढंग से अंकुश लगाना है, ताकि भविष्य में अपराधों की पुनरावृति न होने पाए । इस अभियान के तहत जिला पुलिस ने चौक- चौराहों व सार्वजनिक स्थानों पर विशेष रूप से नाकाबन्दी,चैकिंग तथा भीड़-भाड वाले स्थानों पर पैदल गश्त कर अपराधियों के नापाक इरादों पर पानी फेरना ।

इस अभियान का उद्देश्य आमजन में पुलिस की मौजूदगी दर्ज कराना है, ताकि आमजन अपने आपको सुरक्षित महसूस करें । इस दौरान पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया और जिले के सभी चौक-चौराहों, सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस टीम मुस्तैद नजर आई। । पुलिस का काम केवल अपराधों पर रोक लगाना नहीं बल्कि जनता के साथ मधुर सम्बंध रखते हुए उन्हें नशे जैसी सामाजिक बुराइयों के खिलाफ जागरूक करना भी है ।  इस अभियान के तहत सभी थाना एंव चौकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में प्रभावी रूप से गश्त व नाकाबन्दी की । इस अभियान में सभी थाना/चौकी में मौजूद ज्यादा से ज्यादा पुलिस बल गश्त व नाकाबन्दी पर तैनात कियेगये । महिला पुलिस कर्मियों को भी गश्त व नाकाबन्दी पर तैनात किया गया है ।करीब 3 घण्टें चले अभियान के दौरान सभी राइडर/पीसीआर निरंतर गश्त में रहे  ।

सभी राजपत्रित अधिकारियों ने अपने-अपने एरिया में गश्त व चैकिंग की है । पुलिस द्वारा डबवाली के भीड़-भाड़ वाले बाजार , कालांवाली , व सार्वजनिक स्थानों पर भी विशेष रूप से पुलिस बल को तैनात किया गया । पुलिस की अलग-अलग टीमों ने नाकाबन्दी व चैकिंग के दौरान मिलने वाले संदिग्ध व्यक्तियों की गहनता से जांच की गई है। डबवाली पुलिस द्वारा चलाए गए विशेष अभियान “सिलिंग प्लान” के दौरान डबवाली पुलिस के लगभग पुलिस अधिकारी व जवान गश्त, नाकाबन्दी व चैकिंग में मौजूद रहे है। डबवाली पुलिस द्वारा लोगो की सुरक्षा के हर संभव प्रयास किए जा रहे है । पीसीआर,राइडर निरंतर गश्त कर रही है । सभी प्रभारी थाना व चौकी अपने-अपने एरिया में सुरक्षा व्यवस्था पर नजर बनाए हुए है । पुलिस आमजन से भी सहयोग की अपील करती है ।


                इस दौरान 390 व्हीकलो को चैक करके यातायात प्रभारी डबवाली व कालांवाली और औंढा थाना पुलिस ,  महिला थाना पुलिस डबवाली  द्वारा अलग-2 मोटर वाहन अधीनियम के तहत विभिन्न धाराओं के तहत 27 व्हीकलों का चालान किया जिसमे ट्रपील राईडिंग ,बिना हेलमेन्ट, लाईन चैन्ज, रोन्ग पार्किगं, सीट बैल्ट, बिना नम्बर प्लेट , बिना पैट्रन नम्बर प्लेट चालान किये गये है ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now