अतिक्रमणकारियों पर गरजे डीएमसी बैनीवाल
अतिक्रमणकारियों पर गरजे डीएमसी बैनीवाल
नायब सरकार के आदेश पर मंगलवार से लगाए गए समाधान शिविर में नगर आयुक्त सुरेन्द्र बैनीवाल के सामने सबसे ज्यादा शिकायतें अतिक्रमण को लेकर आई। इन शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए डीएमसी ने ईओ अत्तर सिंह को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। शिविर खत्म होने के बाद अतिक्रमण हटाने के लिए टीम का गठन कर दिया गया। दोपहर बाद टीम बाजारों में निकल पड़ी। रोडी बाजार, बोम्बे वाली गली, सदर बाजार, रोडी गेट आदि मुख्य बाजारों में किया गया अतिक्रमण हटाया गया।
दुकानों के बाहर निर्धारित सीमा से आगे रखा गया सामान टीम ने उठाकर ट्राली में डाल दिया। डीएमसी ने मुख्य डाकघर के पास प्रस्तावित पार्किंग एरिया का भी मुआयना किया। डीएमसी ने साफ कहा कि त्योहारी सीजन में अतिक्रमण के कारण यातायात में बाधा उत्पन्न करने वाले दुकानदारों को बख्शा नहीं जाएगा।