logo

आपके उज्ज्वल भविष्य के लिए संघर्ष करते रहेंगे डा. अशोक तंवर: बीएस संधू

aaaa

भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसंपर्क अभियान चलाते हुए हरियाणा के पूर्व पुलिस महानिदेशक बीएस संधू ने कहा कि डा. अशोक तंवर एक किसान और सैनिक के बेटे हैं। उन्होंने हमेशा ही जनहित में संघर्ष किया है और आपकी आन-बान-शान में कभी कमी नहीं आने देंगे। बीएस संधू ने लोगों को 25 मई के दिन कमल के फूल का बटन दबाने का आह्वान करते हुए कहा

कि प्रदेश की तमाम 10 सीटों पर कमल खिला दो, मोदी जी आपकी जिंदगी में बहार ला देंगे। इस बार हमने 400 पार का विजन और लक्ष्य रखा है। हमारा भरपूर प्रयास है कि हरियाणा जैसे छोटे प्रदेश की बड़ी हिम्मत मोदी जी की झोली में पूरी 10 सीटें देने का काम करेगी।


ये भी रहे उपस्थित


इस अवसर पर राजेश शर्मा, राजीव शर्मा, राममेहर शर्मा, रवि शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, अनिल शर्मा, संजय शर्मा, गोपाल शर्मा, गुरमीत शर्मा, शीशपाल शर्मा, चांदीराम नैन, कृष्ण नैन, खुशीराम जांगड़ा, सतीश नैन, देवीलाल नैन, पाल सिंह नैन, रमनदीप रसीदा, प्रेम लोन, सुरेश सोनी, सरपंच बहादुर सिंह नैन, सतीश शर्मा, धमतान मंडल अध्यक्ष मनदीप चहल, महामंत्री जयदेव जुलेह, विजयेंद्र शर्मा, नरेश चेयरमैन नगर परिषद टोहाना सहित अन्य नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now