तेरे हाथ से पीकर पानी...करवाचौथ की उमंग, हरदम हरियाणा के संग
तेरे हाथ से पीकर पानी...करवाचौथ की उमंग, हरदम हरियाणा के संग
त्यौहारों के माह अक्तूबर में आज महिलाओं का सबसे पवित्र माना जाने वाला त्यौहार करवाचौथ परम्परागत रीति रिवाजों के साथ मनाया गया। महिलाओं ने आज पूरा दिन व्रत रखकर अपने सुहाग की लम्बी आयु की कामना की और रात्रि में चंद्र को अर्घ देकर उपवास समाप्त किया। करवाचौथ के व्रत को लेकर आज महिलाओं में बेहद गहमागहमी रही। व्रतधारी महिलाओं ने मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की तथा बाजारों में खरीदारी की। करवाचौथ के व्रत को लेकर आज महिलाओं की दिनचर्या पूजा अर्चना के साथ आरंभ हुई।
महिलाओं ने अपने सुहाग की लम्बी आयु की कामना को लेकर व्रत किया। घर के कामकाज निपटाकर महिलाओं ने मंदिरों व पार्कों में सामूहिक रूप से पूजा अर्चना की।
व्रतधारी महिलाओं ने वृद्ध महिलाओं से करवा चौथ की कथा सुनी। इस व्रत को लेकर महिलाएं सोलह शृंगार करके कथा सुनने पÞहुंचीं और दिनभर अन्न व पानी के बिना व्रत करने के बाद रात्रि में चंद्र उदय पर अर्घ देकर व्रत का समापन किया। उल्लेखनीय है कि करवाचौथ के पर्व को लेकर महिलाओं ने पिछले एक सप्ताह से ही खरीददारी शुरू कर दी थी, जो आज भी जारी रही। बाजारों में महिला ग्राहकों की चहलपहल के कारण सौंदर्य प्रसाधन चूड़ी, ङ्क्षबदी, कपड़े, मिठाई व अन्य सामान की बिक्री में उछाल आ गया।
महिलाओं ने आज भी बाजारों में जमकर खरीददारी की, जिसके कारण शहर सिरसा के रोडी बाजार, मोहंता मार्किट, बोम्बे वाली गली, कमेटी वाली गली व अन्य बाजारों में महिलाओं व बच्चों की भरमार रही। करवाचौथ को लेकर दिनभर महिलाओं की मेहंदी रचने वाले कारीगरों के पास महिलाओं की लम्बी कतारें लगी रहीं। यही नहीं इस पर्व को लेकर पुरुषों ने भी जमकर खरीददारी की। पुरुषों ने साड़ी की दुकानों, गिफ्ट सैंटरों, ग्रीङ्क्षटग कार्डस की दुकान पर जमकर खरीददारी की और अपने हमसफर को उपहार देने के लिए तोहफे खरीदे। करवाचौथ के पर्व पर स्वर्ण आभूषण की दुकानों पर भी अच्छी खासी भीड़ रही और लोगों ने अपने पसंदीदा आभूषण खरीदे।