logo

सिरसा के बुलेट डॉग से नही बच सके नशा तस्कर, एडीजीपी ने प्रशंसा पत्र देकर किया सम्मानित

हरियाणा के 22 नशा तस्कर हरियाणा एनसीबी की रडार पर, राज्य सरकार से 1 साल के लिए नज़रबंद करने का किया आग्रह
 
सिरसा के बुलेट डॉग से नही बच सके नशा तस्कर, एडीजीपी ने प्रशंसा पत्र देकर किया सम्मानित
2024 में नशा तस्करों पर कहर बरपाएगी हरियाणा एनसीबी
 
चंडीगढ़/सिरसा हरियाणा पुलिस महानिदेशक श्री शत्रुजीत कपूर के मार्गदर्शन व हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के प्रमुख श्री ओ. पी. सिंह, आई.पी.एस. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के नेतृत्व में समूचे हरियाणा में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए जहा हरियाणा एनसीबी की हर यूनिट लगातार नशा तस्करों पर कार्यवाई करती नजर आ रही है वही हरियाणा में एचएसएनसीबी के पास 5 डॉग है जिनकी भूमिका भी अव्वल है। सिरसा यूनिट के पास बूलेट नामक डॉग, हिसार यूनिट के पास माइकल , कुरुक्षेत्र यूनिट के पास चार्ली नामक डॉग, भिवानी यूनिट के पास सिंभा नामक डॉग के अलावा हरियाणा एनसीबी मुख्यालय के पास एक मार्शल नामक डॉग भी है। हरियाणा राज्य नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की डायल 112, पंचकूला में हुई मीटिंग में डॉग की सहायता से नशा तस्करो पर किए गए प्रहार की रिपोर्ट में सिरसा के बुलेट डॉग ने प्रथम श्रेणी में स्थान प्राप्त किया। हरियाणा एनसीबी यूनिट सिरसा के इंचार्ज इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने मिडिया से बातचीत में बताया की अगर हम बात अक्टूबर 2023 से मार्च 2024 तक की करें तो हरियाणा राज्य नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो यूनिट सिरसा के बुलेट डॉग ने गांजा, हेरोइन, अफ़ीम व डोडा पोस्त सहित नशा तस्कर पकड़ लगभग 8 मामले एनडीपीएस के दर्ज़ करवाकर नशा तस्करों को सलाखे दिखाने का काम करवाया। जिसके कारण खुद एडीजीपी ओ. पी. सिंह ने बुलेट डॉग को सैल्यूट किया तो बुलेट डॉग ने भी रिप्लाई में एडीजीपी महोदय को सैल्यूट किया। फिर एडीजीपी ओपी सिंह ने बुलेट डॉग और डॉग हैंडलर इंद्रजीत को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। अगर हम बात अक्टूबर 2023 से मार्च 2024 तक की सिरसा के बुलेट डॉग द्वारा की गई रिकवरी की करें तो 450 ग्राम गांजा पत्ती, 6.30 ग्राम हीरोइन,  550 ग्राम गांजा पत्ती, 1 किलो 750 अफीम, 1 किलो 500 ग्राम अफीम , 4 ग्राम हीरोइन, 25 किलो डोडा पोस्ट और 11 ग्राम हेरोइन सिरसा यूनिट के बुलेट नामक डॉग की सहायता से पकड़े गए है।
Click to join whatsapp chat click here to check telegram