logo

समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल के प्रयासों से कई लोगों 50 लोगों की आंखों को मिली नई रोशनी

तीन गांवों के 50 लोगों के कई गये ऑपरेशन, समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल द्वारा ऐलनाबाद हलका के गांव गांव में लगवाए जा रहे हैं नेत्रजांच शिविर
 
 आंखों को मिली नई रोशनी

ऐलनाबाद हलका में समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल द्वारा गांव गांव में नेत्रजांच शिविर लगाए जा रहे हैं। शिविर में जिन व्यक्तियों के ऑपरेशन होने है। उनका चयन के बाद ऐलनाबाद के जनता अस्पताल में ऑपरेशन किए जाते हैं। इसी कड़ी में हलका के गिगोरानी, निर्बाण व रायपुर गांव के करीब 50 व्यक्तियों के ऑपरेशन किया गया। इन गांवों मेेंं पिछले दिनों नेत्र जांच शिविर आयोजित किए गये थे। इस विशेष शिविर में पंजाब से पहुंची चिकित्सकों की टीम ने ग्रामीणों की आंखों की जांच की गई। वहीं जरूरत के अनुसार दवाइयां व लोगों को चश्मे वितरित किए गये। 
ग्रामीण बोले बहुत अच्छा कार्य कर रहे कप्तान
ऐलनाबाद के जनता अस्पताल में ऑपरेशन आंखों के किए गये। इस दौरान जिन लोगों के आंखों के ऑपरेशन हुए। उन्होंने कहा कि समाजसेवी कप्तान मीनू बैन्ीवाल की बदौलत हमें नई रोशनी मिली है, कप्तान जी तो निहाल कर दिया। गांव में ही निशुल्क कैंप लगवाए जा रहे हैं। इससे ग्रामीणों को काफी फायदा मिल रहा है। उन्होंने कहा कि समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल बहुत ही बढ़िया कार्य कर रहे हैं।

 इस अवसर पर जिला पार्षद नंदलाल बैनीवाल, पंचायत समिति के चेयरमैन प्रतिनिधि हेमराज, देशबंधु बैनीवाल, बलराम कासनियां, सुभाष बैनीवाल, रमेेश कुमार, रामप्रताप, महेंद्र सिंह ढाका, कृष्ण भाकर, प्रदीप बैनीवाल, रणवीर सिंह, कृष्ण कुमार, मंगत कड़वासरा, मांगेराम, साधु राम, विक्रम सिंह, सुधीर सहारन, विक्रम ढिल्लों कुलदीप, राज ढूकड़ा, राजेश, अनिल आर्य, सुभाष, व अन्य गणमान्य

Click to join whatsapp chat click here to check telegram