logo

बारिश के मौसम के चलते बाढ़ बचाव तैयारियां व जरूरी प्रबंध हों सुनिश्चित : उपायुक्त आर.के. सिंह

XAAA

बारिश के मौसम के चलते बाढ़ बचाव तैयारियां व जरूरी प्रबंध हों सुनिश्चित : उपायुक्त आर.के. सिंह


- उपायुक्त ने संबंधित विभागों के साथ बाढ़ बचाव के लिए विभिन्न तैयारियों की समीक्षा की


सिरसा, 01 जुलाई।


उपायुक्त आर.के. सिंह ने कहा कि जिला में बारिश के मौसम के चलते संबंधित विभाग बाढ़ बचाव संबंधी तैयारियां व सभी प्रकार के प्रबंध अभी से सुनिश्चित किए जाएं। इसके लिए संंबंधित विभाग अपनी तैयारियां शुरू कर दें। राजस्व विभाग जिला आपदा प्रबंधन योजना के तहत जरूरी उपकरण एवं संसाधन तथा डाटा अवश्य अपडेट कर लें।


उपायुक्त सोमवार को स्थानीय पंचायत भवन स्थित सभागार में जिला प्रशासन के संबंधित विभागों के साथ बाढ़ बचाव प्रबंधों व तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग द्वारा नदियों, नहरों व ड्रेनों के तटबंध मजबूत करने तथा निरंतर सफाई करने जैसे कार्य समय पर करें। इसके अलावा संभावित प्रभावित क्षेत्रों में पंपों की उपलब्धता तथा उनकी वर्किंग कंडीशन चेक कर ली जाएं। सभी तैयारियों व उपकरणों को संबंधित विभाग के अधिकारी स्वयं चेक करें।


इसी प्रकार बरसात के समय नदियों व ड्रेनों के तटबंधों की निरंतर निगरानी रखी जाए। गांवों में टै्रक्टर-ट्रालियों आदि का उचित प्रबंध रखें। जिस गांव में पानी भरने की संभावना हो, वहां के ग्रामीणों को पहले से ही सूचना दी जाए। बाढ़ बचाव के लिए जरूरी उपकरण जैसे बोट, चप्पु, लाइफ जैकेट, कम्प्रेशर मशीन, शुद्ध हवा के सिलेंडर, मोटर बोट, तीर कुंडे, रस्से आदि की उपलब्धता जरूर रखें। संबंधित क्षेत्रों के एसडीएम संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्र व गांवों का दौरा जरूर करें।


उन्होंने कहा कि जनस्वास्थ्य विभाग शहर में बरसात के समय विभिन्न स्थानों पर जमा होने वाले पानी की निकासी आदि की तुरंत व्यवस्था सुनिश्चित करें। बाढ़ बचाव के लिए कंट्रोल रूम आदि का भी प्रबंध हो। बरसात के मौसम के दौरान स्वास्थ्य विभाग जरूरी जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता व मलेरिया रोकथाम जैसे उपाय सुनिश्चित करे।


उपायुक्त ने तहसीलदार व जिला विकास एवं पंचायत अधिकारियों से कहा कि वे अपने अधीन पटवारी, ग्राम सचिव आदि को एक्टिव रखें तथा गांव की चौपालों व धर्मशालाओं की पहले से ही सफाई करवाएं। इसके साथ ही गांवों के सरपंचों व नंबरदारों से तालमेल रखें। रेडक्रॉस, जनस्वास्थ्य, स्वास्थ्य विभाग तथा बिजली विभाग के अधिकारी भी अपने विभाग से सम्बंधित तैयारी पूर्ण रखें।


बैठक में एडीसी डा. विवेक भारती, सीईओ जिला परिषद सुभाष चंद्र, एसडीएम सिरसा राजेंद्र कुमार, एसडीएम डबवाली अभय सिंह सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now