आर्थिक अपराध शाखा द्वारा सरकारी सम्पती के गबन के एक पुराने मामले में आरोपी को दबोचा
आर्थिक अपराध शाखा द्वारा सरकारी सम्पती के गबन के एक पुराने मामले में आरोपी को दबोचा
डबवाली 31 जुलाई । पुलिस अधीक्षक डबवाली श्रीमती दीप्ति गर्ग आई पी एस के निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक डबवाली श्री किशोरी लाल के कुशल नेतृत्व में अपराधों की रोकथाम व आपराधिक मामलों में वांछित आरोपियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान जिला पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा द्वारा सरकारी सम्पति के गबन के एक पुराने मामले में आरोपी जसबीर सिंह उर्फ जस्सी पुत्र बाबू सिंह निवासी अलीकां को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है ।
इस संबंध में प्रभारी आर्थिक अपराध शाखा निरीक्षक ब्रह्म प्रकाश ने बताया कि दिंनाक 11.12.2022 को सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समितियां डबवाली की शिकायत पर आरोपी द्वारा खाद के 652 बेग डीएपी व 1195 बेग यूरिया अपने तौर पर बेचकर खाद की राशि को गबन करने पर अभियोग दर्ज किया गया था । अभियोग की जांच के दौरान आर्थिक अपराध शाखा ने आरोपी को गिरफ्तार किया है । आरोपी जसबीर सिंह को आज अदालत में पेश किया जायेगा ।