logo

नशे के खिलाफ चलाए जा रहे जन आंदोलन में प्रत्येक व्यक्ति अपनी अहम भूमिका निभाएं---एडिशनल एसपी दीप्ति गर्ग

  जिला पुलिस द्वारा खेल गतिविधियों के माध्यम से युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए लगातार प्रेरित किया जा रहा है-- एडिशनल एसपी । 
 
नशे के खिलाफ चलाए जा रहे जन आंदोलन में प्रत्येक व्यक्ति अपनी अहम भूमिका निभाएं---एडिशनल एसपी दीप्ति गर्ग  
 जिला पुलिस  ने चोपटा थाना क्षेत्र के चार गांवों शक्कर मंदौरी, जोगीवाला, रुपाणा जटान तथा साहूवाला--2 को नशा मुक्त घोषित किया । 
 
सिरसा--- पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के नेतृत्व में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं । जिला पुलिस द्वारा युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए लगातार खेल गतिविधियों के माध्यम से उन्हें प्रेरित किया जा रहा है । नशे के खिलाफ चलाए जा रहे  सामाजिक आंदोलन में प्रत्येक व्यक्ति अपनी अहम भूमिका निभाएं तथा जिला पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में और अधिक भागीदारी सुनिश्चित करें ताकि समाज को पूरी तरह से नशा मुक्त किया जा सके। उक्त विचार सिरसा पुलिस जिला की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीप्ति  गर्ग  ने चोपटा थाना क्षेत्र के गांव शक्कर म॔दौरी में पुलिस विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं, क्षेत्र के सरपंचों तथा आम जन को संबोधित करने के उपरांत व्यक्त किए। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने चोपटा थाना क्षेत्र के चार गांवो शक्कर म॔दौरी, जोगीवाला, साहू वाला-2 तथा रुपाणा को नशा मुक्त गांव घोषित होने पर  उक्त गांवो के सरपंचों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर गांव शकर म॔दोरी में रस्सा- कस्सी  तथा वॉलीबॉल के मैच का भी आयोजन किया गया तथा युवाओं को नशा मुक्ति का संदेश दिया गया। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के निर्देश पर जिला पुलिस द्वारा चारों गांवो का डोर टू डोर सर्वे किया गया तथा  तीन युवाओं को चिन्हित कर उनका नागरिक अस्पताल,सिरसा से इलाज करवाया गया है । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीप्ति गर्ग ने कहा कि पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के नेतृत्व में जिला पुलिस अपने स्तर पर नशे के खिलाफ लगातार जोरदार अभियान चलाए हुए हैं, परंतु इस अभियान की संपूर्ण कामयाबी के लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति को अपनी अग्रणी भूमिका निभानी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि जब प्रत्येक व्यक्ति यह संकल्प ले लेगा की ना तो वह नशा करेगा और ना ही अपने आसपास नशा बिकने देगा तभी इस अभियान के सार्थक परिणाम सामने आएंगे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने गांव, गली तथा मोहल्ले की संपूर्ण जिम्मेदारी लेनी होगी और इस अभियान में बढ़ चढ़कर भाग लेना होगा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि नशा का कारोबार करने वाले लोगों का बहिष्कार करें तथा उनकी बगैर किसी झिझक के पुलिस को सूचना दें, ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा सके । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  ने कहा कि जिला पुलिस जहां नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है, वहीं आमजन को जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है । पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण के निर्देशानुसार युवाओं को  नशे से दूर  रखने के लिए जिला पुलिस द्वारा लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जा रहा है । उन्होंने कहा कि इस उद्देश्य के लिए जिला पुलिस की वॉलीबाल,हैंडबॉल, कबड्डी तथा क्रिकेट की चार टीमें गठित की गई है और पुलिस के जवान गांव दर गांव जाकर वहां के युवाओं के साथ मैच खेलकर उन्हें नशा मुक्ति का संदेश दे रहे हैं ।  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं । जिला के युवा शिक्षा और खेलों की तरफ अग्रसर हो रहे हैं । उन्होंने कहा कि पुलिस के अभियान से प्रभावित होकर अनेक युवा नशा छोड़ने के लिए आगे आ चुके हैं,जिनका स्थानीय प्रशासन के सहयोग से इलाज करवाकर  फिर से समाज की मुख्य धारा में शामिल किया गया है। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीप्ति गर्ग ने युवाओं से आह्वान किया कि वे नशे से दूर रहकर शिक्षा तथा खेलों से नाता जोड़े तथा अपनी बेहतर प्रतिभा का प्रदर्शन कर अपने मां-बाप तथा अपने क्षेत्र का नाम रोशन करें । उन्होंने इस अवसर पर कहा कि अगर किसी गलत संगत का शिकार होकर कोई युवा नशे की दलदल में फस गया है, तो उसे नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करें तथा पुलिस को भी सूचित करें ताकि उसका इलाज करवा कर उसे फिर से समाज की मुख्य धारा में शामिल किया जा सके  । इस अवसर पर डीएसपी संजीव बल्हारा, चोपटा थाना प्रभारी उपनिरीक्षक सत्यवान, तथा गांव दडवा कला की सरपंच संतोष बेनीवाल, नाथूसरी चोपटा की सरपंच रीटा कासनिया, कुतियाना के सरपंच विनोद कुमार, शक्कर म॔दौरी के सरपंच  श्रीचंद ,जोगीवाला के सरपंच अनिल कुमार ,साहू वाला -2 के सरपंच प्रतिनिधि भूपेंद्र तथा रुपाणा के सरपंच कुलदीप कुमार, दीवान साहरण ,सतवीर साहरण, भरत झाझडा,संजय साहरण सहित क्षेत्र के अनेक सरपंच ग्रामीण तथा युवा मौजूद रहे ।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now