नशे को समाज से खत्म करने के लिए सभी का सहयोग जरूरी: रविंद्र सैनी

नशे को समाज से खत्म करने के लिए सभी का सहयोग जरूरी: रविंद्र सैनी
ट्रस्ट का उद्देश्य युवाओं को नशे से बचाकर समाज की मुख्यधारा में लाना: तरूण भाटी
मानवाधिकार परिषद हरियाणा, ट्रस्ट व बेटा बचाओ अभियान ने किया जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
सिरसा। मानवाधिकार परिषद हरियाणा व बेटा बचाओ अभियान की ओर से अंतरराष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस के अवसर पर फास्टरैक फिटनेस हैल्थ क्लब, गली जैन स्कूल वाली में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मानवाधिकार परिषद हरियाणा, ट्रस्ट व बेटा बचाओ अभियान के संस्थापक तरूण भाटी ने बताया कि कार्यक्रम में चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ व बाबा सरसाई नाथ सेवा ट्रस्ट रजिस्ट्रेशन नंबर 2116 के प्रधान रविंद्र सैनी ने बतार मुख्यातिथि शिरकत की।
इस मौके पर रविंद्र सैनी ने कहा कि नशा समाज के लिए बड़ी समस्या बन गया है। युवा पीढ़ी नशे की आगोश में आकर अपने लक्ष्य से भटक रही है। युवा पीढ़ी को पटरी पर लाने के लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे। इस अवसर पर क्लब के संचालक व स्ट्रैंथ लेफ्ट लिफ्टिंग एसोसिएशन सिरसा के जरनल सैक्ट्री अश्वनी सैनी ने कहा कि उनके फिटनेस क्लब में जो भी युवा आते हैं, वे उनकी सेहत का बड़ा ख्याल रखते हंै।
नशे के प्रति युवाओं को जागरूक किया जाता है, ताकि वे गलत संगती में पडक़र अपना स्वास्थ्य व भविष्य खराब न करें। इस मौके पर एंटी ड्रग्स मैन तरूण भाटी ने कहा कि उनके ट्रस्ट का उद्देश्य युवाओं को नशे रूपी बुराई से बचाना है। सैकड़ों युवाओं को उन्होंने नशे की गर्त से निकाला है। सार्वजनिक स्थलों पर जागरूकता कार्यक्रम चलाकर लगातार अभियान को जारी रखा, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आए। जब तक शरीर में जान है
, तब तक वे इस नशे रूपी बुराई के लिए खिलाफ जंग जारी रखेंगे। इस अवसर पर बेटा बचाओ अभियान के संयोजक एंटी ड्रग्स मेन तरुण भाटी ने युवाओं को नशे से दूर रहने की शपथ दिलवाई। इस मौके पर लक्की सोनी, अभिषेक सोनी, उदित सैनी, मनी
रतन, राहुल सैनी, पवन कुमार, नवदीप, गौरव, मोहित भिवाल, मोनू, योगी, जतिन सैनी, वीरेंद्र, अरुण, पूनम सोनी सहित अन्य युवा उपस्थित थे।