श्री हनुमंत चैरिटेबल होस्पिटल में नेत्र जांच शिविर रविवार को
Eye check up camp at Shri Hanumanth Charitable Hospital on Sunday
Feb 9, 2024, 17:28 IST
सिरसा। 25 वर्षों से निरंतर जरूरतमंद वर्ग को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवा रही संस्था श्री हनुमंत फाउंडेशन द्वारा जिला अंधता निवारण समिति के सहयोग से 11 फरवरी को प्रात: 9.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक आंखों की जांच, पड़ताल एवं मोतिया बिंद के आपरेशन और ब्लड शुगर जांच का 253वां नि:शुल्क मासिक चिकित्सा कैम्प नेहरू पार्क स्थित श्री हनुमंत चैरिटेबल होस्पिटल में आयोजित किया जाएगा। मुख्य परियोजना संयोजक सुमन मित्तल ने बताया कि शिविर का शुभारंभ मुख्यातिथि समाजसेवी प्रापर्टी सलाहकार विजय कोचर द्वारा किया जाएगा। कैम्प में आंखों की बीमारियों की जांच नेत्र रोग विशेषज्ञ तथा फाउंडेशन के सह-संस्थापक डा. प्रवीण अरोड़ा व सचिव डा. महीप बांसल करेंगे। शिविर में सफेद मोतियाबिंद के लिए चयनित जरूरतमंद परिवारों के मरीजों के आपर्रशन नि:शुल्क किए जाएंगे। कैम्प में आने वाले सभी रोगियों को दवाइयां भी नि:शुल्क दी जाएंगी। संरक्षक एमपी गर्ग ने आप्रेशन वाले मरीजों को अपनी फैमिली आइडी, आधार कार्ड, राशन कार्ड, मोबाइल अथवा फोन नंबर व पुरानी पर्ची साथ लेकर आने की अपील की
WhatsApp
Group
Join Now
Telegram
Group
Join Now