logo

जिला में 52 मंडियों और खरीद केंद्रों पर खरीदी जाएगी किसान की फसल : उपायुक्त राहुल नरवाल

उपायुक्त राहुल नरवाल
क्षक्ष
जिला में 52 मंडियों

जिला में 52 मंडियों और खरीद केंद्रों पर खरीदी जाएगी किसान की फसल : उपायुक्त राहुल नरवाल


-उपायुक्त ने खरीद एजेंसी के अधिकारियों के साथ बैठक कर गेहूं व सरसों खरीद बारे समीक्षा की


फतेहाबाद, । जिला में किसानों की गेहूं की फसल खरदीने के लिए 52 खरीद केंद्र बनाये गए है और तीन मंडिय़ों फतेहाबाद, भूना और भट्टू कलां में सरसों की खरीद की जाएगी। उपायुक्त राहुल नरवाल ने बुधवार को अपने कार्यालय में जिला की खरीद एजेंसियों और मार्केट कमेटी के अधिकारियों के साथ बैठक करके खरीद कार्यों का जायजा लिया।


उपायुक्त राहुल नरवाल ने कहा कि किसानों को गेहूं बेचने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए। मंडी व खरीद केंद्रों पर आने वाली रबी फसल को सरकार की हिदायतानुसार खरीद करना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि खरीद के दौरान जिला में मंडिय़ों में किसानों के समक्ष जैसे बिजली-पानी, शौचालय व टोकन आदि सहित अन्य किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आनी चाहिए। निर्धारित शेड्यूल के अनुरूप ही किसान मंडिय़ों में अपनी फसल लेकर आएंगे। फसल खरीद के बाद मंडी से फसल का उठान भी साथ-साथ होना जरूरी है। खरीद के दौरान पर्याप्त संख्या में बारदाना भी होना चाहिए। यदि बारदाना कम है तो उसके बारे में उच्चाधिकारियों से संपर्क करें। उन्होंने कहा कि फसल के उठान के लिए पर्याप्त संख्या में ट्रांसपोर्टेशन भी होना चाहिए। उन्होंने मार्केट कमेटी अधिकारियों को मंडिय़ों में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने को कहा।


उपायुक्त राहुल नरवाल ने खरीद एजेंसियों से कहा कि वे मंडिय़ों व खरीद केंद्रों पर यह सुनिश्चित करे कि समय पर किसानों की फसल खरीदी जाए और उसका उठान भी जल्द किया जाए। उन्होंने कहा कि मंडी में आने वाले किसानों के गेट पास काटने में किसी प्रकार की कोई कोताही नहीं होनी चाहिए। सीसीटीवी कैमरे सहित गेट पास का रिकॉर्ड मार्केट कमेटी के पास उपलब्ध होना चाहिए। उन्होंने कहा कि लेट-लतीफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि प्रतिदिन फसल खरीद निर्धारित प्रोफार्मा में और उठान की रिपोर्ट उनके कार्यालय में भेजी जाए।


बैठक में डीएफएससी विनीत जैन, डीएम हैफेड राजेश हुड्डा, डीएमईओ राहुल कुंडू, मार्किट कमेटी सचिव संदीप गर्ग, महाबीर सिंह, नरेंद्र कुंडू, अमित रोहिल्ला, एसएमई यशपाल मेहता, सुरेश सहित सभी सरकारी खरीद एजेंसी व मार्किट कमेटी के अधिकारी मौजूद रहे।

Click to join whatsapp chat click here to check telegram