logo

किसान आंदोलन-2: एसकेएम गैर-राजनीतिक व केएमएम ने ई-मेल से भेजा मांग पत्र

vvv

किसान आंदोलन-2:
एसकेएम गैर-राजनीतिक व केएमएम ने ई-मेल से भेजा मांग पत्र


संसद में प्राइवेट बिल लाने के लिए देशभर के 303 (गैर भाजपा) लोकसभा सांसदों को सौंपा मांग पत्र:  लखविंदर सिंह औलख


सिरसा। एसकेएम गैर-राजनीतिक व केएमएम के आह्वान पर किसानों ने आंदोलन-2 की मांगों पर संसद में प्राइवेट बिल लाने के लिए गैर भाजपा लोकसभा सांसदों को ई-मेल के माध्यम से मांग पत्र सौंपे।‌‌ बीकेई प्रदेशाध्यक्ष लखविंदर सिंह औलख ने जानकारी देते हुए बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक व किसान मजदूर मोर्चा द्वारा बीजेपी के 240 लोकसभा सांसदों को छोडक़र बाकी सभी 303 सांसदों को मांग पत्र सौंपे जा रहे हैं, जिसमें एमएसपी खरीद गारंटी कानून, स्वामीनाथन आयोग सी2+50 के अनुसार फसलों के भाव तय करना व किसानों,

मजदूरों की संपूर्ण कर्जा माफी के लिए संसद में प्राइवेट बिल लाने की मांग की गई है। विपक्ष में बैठे इंडिया गठबंधन ने अपने चुनावी मेनिफेस्टो में हमारी इन सभी मांगों का वादा किया हुआ है। इसलिए हम सब अपील करते हैं कि हमारी मांगों पर एक प्राइवेट बिल लेकर आए किसानों मजदूरों को भी पता चले की कौन उनके हक में खड़ा है, कौन उनको बर्बाद करना चाहता है। औलख ने कहा कि किसान आंदोलन-2 के कारण ही 400 पार का नारा लगाने वाली बीजेपी 240 पर आ गई है। बीजेपी द्वारा किसानों पर किए अत्याचारों का जनता ने हिसाब लिया है, अगर आप भी बीजेपी ने किसानों, मजदूरों की मांगें नहीं मानी तो आने वाले विधानसभा चुनाव में खामियाजा भुगतना पड़ेगा। हरियाणा में आज भारतीय किसान एकता बीकेई, भारतीय किसान नौजवान यूनियन, बीकेयू खेती बचाओ, बीकेयू शहीद भगत सिंह,

बीकेई कालांवाली आदि किसान जत्थेबंदियों के प्रतिनिधि मंडल ने विपक्ष के पांच लोकसभा सांसदों को मांग पत्र दिया, जिसमें सिरसा लोकसभा से कुमारी सैलजा को ईमेल के माध्यम से मांग पत्र भेजा। हिसार में सांसद जयप्रकाश को किसानों ने उनके संस्थान पर जाकर अपना मांग पत्र सौंपा। रोहतक में सांसद दीपेंद्र हुड्डा के निवास पर हरियाणा विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा को मांग पत्र दिया। सोनीपत में सांसद सतपाल ब्रह्मचारी को उनके निवास पर माग पत्र सौंपा। अंबाला में सांसद वरुण चौधरी को उनके निवास स्थान पर मांग पत्र सौंपा। इसी तरह पूरे देश में किसान आंदोलन-2 से जुड़ी हुई किसान जत्थेबंदियों ने

अपने-अपने क्षेत्र में लोकसभा सांसदों को मांग पत्र सौंपे। इस मौके प अभिमन्यु कोहाड़, अंग्रेज सिंह कोटली, राजेंद्र सिंह चहल रतिया, अंकित मदीना, बलराम सहारण, भोला भाली, अनुज राठी, नत्था सिंह, गुरलाल भंगू, अमरीक सिंह बाजवा, सरदूल सिंह भट्टी, बंसीलाल भंगू शामिल रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now