logo

किसान आन्दोलन: पंजाब-हरियाणा सीमा सील करने की तैयारी सरकार

Farmers movement: Government preparing to seal Punjab-Haryana border
किसान आन्दोलन: पंजाब-हरियाणा सीमा सील करने की तैयारी सरकार

पंजाब-हरियाणा की सीमा शंभू बॉर्डर को सील करने के लिए जिला प्रशासन कई दिनों से तैयारी कर रहा है। शंभू बॉर्डर पर गुरुवार को पुलिस प्रशासन की ओर से बैरिकेड पहुंचाए गए। इसके साथ ही बॉर्डर को सील करने के लिए डिवाइडर ब्लॉक भी पहुंच रहे हैं। मशीनों से डिवाइडर ब्लॉक को ट्रकों में लोड भी किया गया।

अंबाला उपायुक्त डॉ शालीन भी गुरुवार को मौके पर पहुंचे उन्होंने बाॅर्डर सील रहने पर वैकल्पिक मार्गों को देखा। इसके साथ ही घग्गर नदी के सहारे कोई आंदोलनकारी न निकले इसके लिए भी मौके पर पर्याप्त इंतजाम करने के निर्देश दिए। गौरतलब है कि इससे पहले बुधवार को पुलिस आईजी सिवास कविराज व पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा ने भी शंभू बॉर्डर पर तैयारियों को लेकर जायजा लिया था।

वहीं, मरदों साहिब गुरुद्वारा में भारतीय किसान यूनियन शहीद भगत सिंह के नेताओं की बैठक गुरुवार को होनी थी। बैठक करने को लेकर बीते दिनों नेताओं ने एलान भी किया था, मगर शाम तक बैठक नहीं हुई। बता दें कि 13 फरवरी को भारतीय किसान यूनियन शहीद भगत सिंह ने अपनी मांगों को लेकर दिल्ली जाने का एलान किया है। इसे लेकर किसान नेता कई दिनों से गांव-गांव जाकर किसानों को जागरूक भी कर रहे थे।

पंजाब बॉर्डर सील रहने के कारण 13 फरवरी को वैकल्पिक मार्गों पर मंथन किया जा रहा है। इसको लेकर मौके पर गए थे। अधिकारियों के चर्चा की गई है। सुरक्षा की दृष्टि से घग्गर पर भी प्रबंध किए जा रहे हैं। - डॉ. शालीन, उपायुक्त अंबाला।

Click to join whatsapp chat click here to check telegram