गोहाना के गोतम नगर में बिजली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, करोड़ों का हुआ नुकसान

गोहाना: शहर के गौतम नगर में स्थित बिजली फैक्ट्री में शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई, जिससे ब्लॉस्ट होकर बिल्डिंग गिर गई। साथ ही आस-पास के मकानों को भी क्षति पहुंची।
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। वहीं इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन करोड़ों का सामान जलकर स्वाहा हो गया।
इस घटना को लेकर फैक्ट्री मालिक राजेश ने बताया कि उसे सूचना मिली कि उसकी फैक्ट्री में आग लग गई। उसके बाद मौके पर पंहुचा तो आग की वजह से ब्लॉस्ट हो गया और उसकी सारी बिल्डिंग नीचे गिर गई और फैक्ट्री में रखा सारा सामान व मशीने भी जलकर खराब हो गई।
कुछ मशीनों की कीमत लाखों रुपए थी और करीब 50 लाख का कच्चा माल भी फैक्ट्री में रखा हुआ था। इस घटना में ढाई करोड़ का नुकसान बताया जा रहा है। वहीं अग्निशमन कर्मचारी अमनदीप ने बताया इस घटना की सूचना मिलते ही वह मौके पर दल बल के साथ पहुंच गए और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।