logo

आपसी मतभेद भुलाकर समाज की मजबूती के लिए करें प्रयास: पंडित विजय शर्मा

Forget mutual differences and try to strengthen the society: Pandit Vijay Sharma
 
आपसी मतभेद भुलाकर समाज की मजबूती के लिए करें प्रयास: पंडित विजय शर्मा
सिरसा। भगवान परशुराम आर्मीके संस्थापक पंडित विजय शर्मा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि वर्तमान की ब्राह्मण सभा सिरसा रजि. का 2015 तक कार्यालय जिला रजिस्ट्रार फर्म एवं समितियों के पोर्टल पर रजिस्टे्रशन दिखाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 2013 में एस एन पारीक को सभा का प्रधान नियुक्त किया गया था, जोकि 2015 तक रहे। इसके बाद से लेकर अब तक पोर्टल पर सभा के रजिस्ट्रेशन संबंधी कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि ब्राह्मण सभा के एक वरिष्ठ सदस्य ने ब्राह्मण सभा के चुनाव की बात रखी है, लेकिन जब सभा का रिकॉर्ड ही पोर्टल पर नहीं है तो चुनाव करवाने का भी कोई औचित्य नहीं है। विजय शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण सभा के उपप्रधान का पदभार उनके पास है। ब्राह्मण समाज को इस बात को अभी तक इस बात की जानकारी नहीं है कि उनकी सभा पोर्टल पर रजिस्ट्रड नहीं है। पंडित विजय शर्मा ने कहा कि यदि चुनाव होते हैं तो सर्वप्रथम हमें घर-घर जाकर समाज के लोगों का डाटा एकत्रित करना चाहिए और उसके बाद चुनाव की प्रक्रिया को अमल में लाना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज के लोगों को आपसी मतभेद भुलाकर सभा के गठन को लेकर मजबूती से प्रयास करने चाहिए।
Click to join whatsapp chat click here to check telegram