logo

पूर्व आईपीएस भाजपा नेता वी कामराजा आज सुबह रोड़ी बाजार व भादरा बाजार पहुंचे

Former IPS BJP leader V Kamaraja reached Rodi Bazar and Bhadra Bazar this morning.
 
पूर्व आईपीएस भाजपा नेता वी कामराजा आज सुबह रोड़ी बाजार व भादरा बाजार पहुंचे 
सिरसा। पूर्व आईपीएस भाजपा नेता वी कामराजा आज सुबह रोड़ी बाजार व भादरा बाजार पहुंचे और चाय पर चर्चा की। इस दौरान उपस्थित शहर के गणमान्य लोगों ने वी कामराजा का भव्य स्वागत किया। कमराजा ने राजनीतिक माहौल पर चर्चा की और लोगों ने सहयोग की अपील की। लोगों ने वी कामराजा को विश्वास दिलाया कि पूरा सहयोग करेंगे। पहले के समय में उन्होंने कामराजा की कार्यशैली देखी है, जिनके लिए उस वक्त क्राइम को खत्म किया गया था। वो एक ट्रेलर था जो सभी ने देखा हैं, अब पूरी फिल्म देखने का अवसर मिलेगा। कामराजा ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर सुखविंद्र सोनी, मदन सोनी, संजय बंसल, विपुल रस्तोगी, भूप चावला, कपिल सोनी, सैनी सिंह, निर्मल सिंह, रवि फुटेला, राजेश मेहता, अनिल गोयल, मनदीप गोयल, दीपक फुटेला, मोहित सोनी, हरविंद्र सिंह बाजेकां, राजेश शर्मा, सुरेश शर्मा इत्यादि मौजूद थे।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now