logo

गोरीवाला चौंकी पुलिस द्वारा सरकारी कार्य में बाधा पहुँचाने पर चार आरोपीयों को किया गिरफतार

Goriwala Chowki police arrested four accused for obstructing government work.
 
HHHN

डबवाली फरवारी 02  पुलिस अधीक्षक डबवाली के दिशा-निर्देशानुसार तथा उप-पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री राजीव कुमार के कुशल नेतृत्व मे विभिन्न मामलों में वांछित/भगौड़ो के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए गोरीवाला चोकी पुलिस द्वारा सरकारी कार्य में बाधा पहुँचाने के एक मामले मे 4 आरोरीपयों को गिरफतार करने में सफलता हासील की है ।

इस सम्बन्ध में प्रभारी सहायक सब इंस्पैक्टर विजय कुमार ने बताया कि दिनाकं 25.01.2024 ASI दलबीर सिंह पुश्र श्री मुला राम वासी सुलतान पुरिया जिला सिरला हाल तैनात ANC उबवाली को के ब्यान पर उसके साथ मार पिटाई करने पर व सरकारी कार्य में बाधा डालने पर मामला दर्ज किया गया था जो जांच के दौरान 4 आरोपीयों को गिरफतार किया गया है आरोपीयों की पहचान मगंत पुत्र बुटा सिंह वासी मोडी व तीन महिलाये वासीयान मोडी के रुप में हुई है । आरोपीयों को पेश अदालत किया गया जहाँ से उन्हे जमानत पर रिहा किया गया ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now