लूट की योजना बनाते हथियारों के साथ चार युवक काबू
सिरसा -- जिला की एंटी नारकोटिक्स सेल, सिरसा पुलिस की टीम ने गस्त व चेकिंग के दौरान महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शहर के हिसार रोड, दिल्ली पुलिया क्षेत्र के एक सुनसान मकान से लूट की योजना बनाते हुए हथियारों के साथ चार युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों की पहचान अमन कुमार पुत्र नगेंद्र सिंह,
सूरजभान पुत्र चंद्रभान निवासियान खैरपुर तथा रोहिन पुत्र देवेंद्र सिंह व राहुल पुत्र जसपाल सिंह निवासियान गांव कंगनपुर जिला सिरसा के रूप में हुई है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए युवकों के कब्जे से दो कापे तथा दो तलवारे बरामद की है। जानकारी के अनुसार एंटी नारकोटिक्स सेल की पुलिस टीम गस्त के दौरान शहर के हिसार रोड क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान पुलिस टीम को महत्वपूर्ण सूचना मिली कि कुछ युवक दिल्ली पुलिया के पास एक सुनसान मकान में हथियारों के साथ मौजूद हैं, तथा आने जाने वाले राहगीरों को लूटने की फिराक में है।

इस सूचना को पाकर उप निरीक्षक अजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौका पर दविश देकर वहां पर मौजूद चार युवकों को मौका से काबू कर लिया जबकि दो अन्य युवक रात्रि के अंधेरे का फायदा उठाकर मौका से भागने में कामयाब हो गए । इस संबंध में युवकों के खिलाफ सिविल लाइन थाना में विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर मौका से फरार हुए दोनों युवकों की तलाश शुरू कर दी गई है। पकड़े गए युवकों से पूछताछ की जा रही है, और पूछताछ के दौरान अन्य आपराधिक वारदातों के बारे में खुलासा होने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता ।
.png)